ETV Bharat / state

MP NEWS LIVE: जबलपुर में 5 साल के मासूम की मौत मामले में नया मोड़, मृत हालत में अस्पताल आया था बच्चा - ujjain grocery merchant wife suicide

ETV BHARAT MP BREAKING
ब्रेकिंग न्यूज
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 8:40 AM IST

Updated : Sep 1, 2022, 2:26 PM IST

11:54 September 01

  • जबलपुर में डॉक्टर के आभाव में 5 साल के मासूम की मौत का मामला,
  • पूरे मामले में आया नया मोड़.
  • क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ संजय मिश्रा का बयान.
  • आरोग्यम केंद्र में डॉ लोकेश श्रीवास्तव सुबह से ड्यूटी में थे.
  • बच्चा मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया.
  • सेप्टीसीमिया का शिकार था बच्चा.
  • माता पिता को स्तिथि से अवगत कराया.
  • माता पिता संतुष्ट होकर अस्पताल से गये.
  • स्थानीय लोगों ने माता-पिता को वापस बुलाकर मामले को उलझाया.
  • ड्यूटी डॉक्टर ने विवाद होता देख पोस्टमार्टम की बात कही.
  • परिजन नहीं माने, मामले को तूल दिया गया.

11:54 September 01

भोपाल मेनिट में आज फिर छात्रों ने किया प्रदर्शन

  • भोपाल मेनिट में आज फिर छात्रों ने किया प्रदर्शन.
  • दोनों गेटो पर छात्रों ने लगाया ताला.
  • बारिश में प्रदर्शन जारी.
  • आने जाने का रास्ता किया बंद

11:26 September 01

दुकान व घर में लगी आग

  • छिंदवाड़ा के उमरेठ में नेहरु चौक स्थित सुभाष उर्फ नबलू साहू के रुचि किराना दुकान व घर में लगी आग.
  • परिवार के पांच सदस्य आग में झुलसे.
  • घायलों को आरोग्य अस्पताल छिन्दवाड़ा से नागपुर किया गया रेफर.
  • उमरेठ पुलिस जांच में जुटी.

10:52 September 01

दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत

  • भिंड में दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत
  • रौन थाना क्षेत्र के मोरखी गांव की घटना
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

10:51 September 01

केंद्रीय मंत्री सफाई अभियान में उतरे

  • सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद दमोह में केंद्रीय मंत्री सफाई अभियान में उतरे.
  • नगर के प्रसिद्ध बेलाताल की सफाई के लिए तालाब में घुसे केंद्रीय मंत्री.
  • केंद्रीय मंत्री के साथ उनके समर्थक और अनेक भाजपा कार्यकर्ता भी कर रहे हैं तालाब की सफाई.
  • केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनभागीदारी से ही संभव हो सकती है तालाब की पूरी सफाई.

08:34 September 01

किराना व्यापारी की पत्नी ने 2 बेटियों सहित अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी

  • उज्जैन के तराना में किराना व्यापारी की पत्नी ने 2 बेटियों सहित अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी.
  • 2 की मौत 1 की हालत गंभीर.
  • तराना नगर के नाचन बोर चौराहा पर किराना व्यापारी सुनिल परमार की पत्नी गायत्री परमार ने देर रात को अज्ञात कारणों के चलते अपने कमरे में अपनी 6 वर्षीय बेटी हंसिका व 3 वर्षीय बेटी प्रियांशी को मकान के छत पंखे पर फांसी लगाई.
  • खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गई.
  • घटना में 6 वर्षीय बेटी हंसिका परमार व 28 वर्षीय गायत्री परमार की मोके पर मौत हो गई.
  • वहीं 3 वर्षीय बेटी प्रियांशी परमार बाल बाल बच गई.ujjain grocery merchant wife suicide,Ujjain suside case,Ujjain news

11:54 September 01

  • जबलपुर में डॉक्टर के आभाव में 5 साल के मासूम की मौत का मामला,
  • पूरे मामले में आया नया मोड़.
  • क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ संजय मिश्रा का बयान.
  • आरोग्यम केंद्र में डॉ लोकेश श्रीवास्तव सुबह से ड्यूटी में थे.
  • बच्चा मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया.
  • सेप्टीसीमिया का शिकार था बच्चा.
  • माता पिता को स्तिथि से अवगत कराया.
  • माता पिता संतुष्ट होकर अस्पताल से गये.
  • स्थानीय लोगों ने माता-पिता को वापस बुलाकर मामले को उलझाया.
  • ड्यूटी डॉक्टर ने विवाद होता देख पोस्टमार्टम की बात कही.
  • परिजन नहीं माने, मामले को तूल दिया गया.

11:54 September 01

भोपाल मेनिट में आज फिर छात्रों ने किया प्रदर्शन

  • भोपाल मेनिट में आज फिर छात्रों ने किया प्रदर्शन.
  • दोनों गेटो पर छात्रों ने लगाया ताला.
  • बारिश में प्रदर्शन जारी.
  • आने जाने का रास्ता किया बंद

11:26 September 01

दुकान व घर में लगी आग

  • छिंदवाड़ा के उमरेठ में नेहरु चौक स्थित सुभाष उर्फ नबलू साहू के रुचि किराना दुकान व घर में लगी आग.
  • परिवार के पांच सदस्य आग में झुलसे.
  • घायलों को आरोग्य अस्पताल छिन्दवाड़ा से नागपुर किया गया रेफर.
  • उमरेठ पुलिस जांच में जुटी.

10:52 September 01

दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत

  • भिंड में दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत
  • रौन थाना क्षेत्र के मोरखी गांव की घटना
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

10:51 September 01

केंद्रीय मंत्री सफाई अभियान में उतरे

  • सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद दमोह में केंद्रीय मंत्री सफाई अभियान में उतरे.
  • नगर के प्रसिद्ध बेलाताल की सफाई के लिए तालाब में घुसे केंद्रीय मंत्री.
  • केंद्रीय मंत्री के साथ उनके समर्थक और अनेक भाजपा कार्यकर्ता भी कर रहे हैं तालाब की सफाई.
  • केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनभागीदारी से ही संभव हो सकती है तालाब की पूरी सफाई.

08:34 September 01

किराना व्यापारी की पत्नी ने 2 बेटियों सहित अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी

  • उज्जैन के तराना में किराना व्यापारी की पत्नी ने 2 बेटियों सहित अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी.
  • 2 की मौत 1 की हालत गंभीर.
  • तराना नगर के नाचन बोर चौराहा पर किराना व्यापारी सुनिल परमार की पत्नी गायत्री परमार ने देर रात को अज्ञात कारणों के चलते अपने कमरे में अपनी 6 वर्षीय बेटी हंसिका व 3 वर्षीय बेटी प्रियांशी को मकान के छत पंखे पर फांसी लगाई.
  • खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गई.
  • घटना में 6 वर्षीय बेटी हंसिका परमार व 28 वर्षीय गायत्री परमार की मोके पर मौत हो गई.
  • वहीं 3 वर्षीय बेटी प्रियांशी परमार बाल बाल बच गई.ujjain grocery merchant wife suicide,Ujjain suside case,Ujjain news
Last Updated : Sep 1, 2022, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.