उज्जैन। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही बीजेपी पार्टी ने अपने 39 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हों, लेकिन अब धीरे-धीरे कार्यकर्ता और टिकट की उम्मीद में लगे कई लोग घोषित उम्मीदवारों का विरोध करने सड़क पर उतर गए हैं. दो दिन पहले तराना विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी ताराचंद गोयल का गुजरात से आए विधायकों के सामने विरोध किया गया था. वहीं घटिया विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सतीश मालवीय का भी विरोध शुरू हो गया है. लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना शुरू कर दिया है, तो वहीं सतीश मालवीय का पुतला भी फूंका जा रहा है.
घट्टिया विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी का विरोध: घटिया विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में विधायक रहे सतीश मालवीय को बीजेपी ने दूसरी बार मौका दिया है. उनके प्रत्याशी बनाने की खबर से घट्टिया क्षेत्र के कार्यकर्ता और अन्य उम्मीदवारों का विरोध देखने को मिल रहा है. घटिया विधानसभा क्षेत्र में दो जगह प्रत्याशी मालवीय के पुतले जलाये गये और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वहीं, कैलाश विजयवर्गीय को लेटर लिखकर प्रत्याशी बदलने की मांग की गई है.
इस सीट पर सीएम करें विचार: जिला कार्य समिति के सदस्य करण परमार ने बताया कि "सतीश मालवीय को जो टिकट भाजपा ने दिया है वो बिलकुल गलत है. मालवीय और उनके परिवार की गुंडागर्दी से पूरा क्षेत्र परेशान है. उन्हेल के व्यापारी कार्यकर्ता परेशान हैं. सीएम को इस टिकट पर दोबारा विचार करना चाहिए. 39 टिकटों में सबसे ज्यादा विरोध सतीश मालवीय का हो रहा है. जगह-जगह उनके पुतले जलाये जा रहे हैं. मैं भी उम्मीदवार था. जिस समाज से आता हूं. उस समाज के 40 हजार वोटर बलाई समाज के हैं. प्रदेश अध्यक्ष और सीएम को एक बार और विचार करना चाहिए."
सतीश मालवीय का विरोध: बीजेपी के जिला मंत्री शंकर अहिरवार ने कहा कि "उज्जैन से सतीश मालवीय के टिकट का हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं. 32 साल से संगठन में हूं. प्रदेश संगठन, प्रदेश महामंत्री और बीजेपी महासचिव कैलाश वियजयवर्गीय को प्रत्याशी बदलने का अनुरोध किया है. क्षेत्र के 60 प्रतिशत लोग सतीश मालवीय का विरोध कर रहे, जब तक बी फार्म जमा नहीं हो जाता है. तब तक हम मर्यादा में रहकर विरोध करते रहेंगे."