ETV Bharat / state

'कांग्रेस नेता सज्जन सिंह अपना IQ सही करें'- सांसद फिरोजिया - थावरचंद गहलोत

सांसद अनिल फिरोजिया ने उस समय कांग्रेस पर हमला बोल दिया जब, कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा पर दलित विरोधी होने का गंभीर आरोप लगाया. आरोप का जवाब देते हुए सांसद ने कहा, कांग्रेस नेता कुछ भी कहने से पहले अपना आईक्यू ठीक कर लें.'

MP Ferozia
सांसद फिरोजिया
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 11:46 AM IST

उज्जैन। 'कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा कुछ भी कहने से पहले अपना आईक्यू ठीक कर लें.' ये बात सांसद अनिल फिरोजिया ने आज सुबह दिल्ली से उज्जैन लौटते समय नागदा रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कही. जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि राष्ट्रीय दलित नेता थावरचंद गहलोत को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर कर दलित वर्ग का अपमान किया है. भाजपा पर लगे आरोप का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, गहलोत को राज्यपाल के संवैधानिक पद से सम्मानित किया गया है. वर्मा ने आगे कहा, जानकारी के अभाव मे कांग्रेस नेता ऐसा आरोप लगा रहे है, उनकों अपना जनरल नॉलेज ठीक करने की जरूरत है.


स्टेशन से ही डीआरएम से की बात
वहीं, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 को जोड़ने वाला ब्रिज बंद कर दिया गया है. ऐसें जब इस परेशानी को जब उनकी जानकारी में लाया गया तो उन्होंने तत्काल डीआरएम को फोन लगाया, और ब्रिज को पहले की तरह चालू करने की बात कही. साथ ही डेली अप डाउन करने वाले नौकरी पेशा लोगों के पास नहीं बनने की समस्या भी डीआरएम को बताई. जिस पर डीआरएम ने हेड ऑफिस से ही निर्देश नहीं होने की बात कही. सांसद फिरोजिया ने रेल मंत्री से रेलवे पास बनाए जाने संबंधी बात करने का आश्वासन दिया.

कलेक्टर से जारी होंगे निर्देश
साथ ही उन्होंने स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूले जाने और वसूली गई फीस का पूरा उल्लेख नहीं किए जाने पर भी बात की. फिरोजिया ने कहा, कलेक्टर के माध्यम से सभी प्राइवेट विद्यालयों द्वारा ली जाने वाली फीस का विवरण स्पष्ट करने के निर्देश जारी कराए जाएंगे. कोई भी विद्यालय निर्धारित फीस से ज्यादा वसूली नहीं कर सकें, इस पर भी नजर रखी जाएगी.

जबलपुर को नहीं मिली केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह, बीजेपी और कांग्रेस के नेता परेशान

एनटीपीसी की जमीन पर प्रोजेक्ट संभव
इसके अलावा, सांसद फिरोजिया ने उज्जैन रोड पर स्थित एनटीपीसी कि सैकड़ों बीघा जमीन पर कोई बड़ा प्रोजेक्ट लगाए जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में लगातार बातचीत चल रही है. संबंधित मंत्री द्वारा उन्हें आश्वासन दिया है कि इस भूमि का उपयोग किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए किया जाएगा.

उज्जैन। 'कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा कुछ भी कहने से पहले अपना आईक्यू ठीक कर लें.' ये बात सांसद अनिल फिरोजिया ने आज सुबह दिल्ली से उज्जैन लौटते समय नागदा रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कही. जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि राष्ट्रीय दलित नेता थावरचंद गहलोत को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर कर दलित वर्ग का अपमान किया है. भाजपा पर लगे आरोप का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, गहलोत को राज्यपाल के संवैधानिक पद से सम्मानित किया गया है. वर्मा ने आगे कहा, जानकारी के अभाव मे कांग्रेस नेता ऐसा आरोप लगा रहे है, उनकों अपना जनरल नॉलेज ठीक करने की जरूरत है.


स्टेशन से ही डीआरएम से की बात
वहीं, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 को जोड़ने वाला ब्रिज बंद कर दिया गया है. ऐसें जब इस परेशानी को जब उनकी जानकारी में लाया गया तो उन्होंने तत्काल डीआरएम को फोन लगाया, और ब्रिज को पहले की तरह चालू करने की बात कही. साथ ही डेली अप डाउन करने वाले नौकरी पेशा लोगों के पास नहीं बनने की समस्या भी डीआरएम को बताई. जिस पर डीआरएम ने हेड ऑफिस से ही निर्देश नहीं होने की बात कही. सांसद फिरोजिया ने रेल मंत्री से रेलवे पास बनाए जाने संबंधी बात करने का आश्वासन दिया.

कलेक्टर से जारी होंगे निर्देश
साथ ही उन्होंने स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूले जाने और वसूली गई फीस का पूरा उल्लेख नहीं किए जाने पर भी बात की. फिरोजिया ने कहा, कलेक्टर के माध्यम से सभी प्राइवेट विद्यालयों द्वारा ली जाने वाली फीस का विवरण स्पष्ट करने के निर्देश जारी कराए जाएंगे. कोई भी विद्यालय निर्धारित फीस से ज्यादा वसूली नहीं कर सकें, इस पर भी नजर रखी जाएगी.

जबलपुर को नहीं मिली केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह, बीजेपी और कांग्रेस के नेता परेशान

एनटीपीसी की जमीन पर प्रोजेक्ट संभव
इसके अलावा, सांसद फिरोजिया ने उज्जैन रोड पर स्थित एनटीपीसी कि सैकड़ों बीघा जमीन पर कोई बड़ा प्रोजेक्ट लगाए जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में लगातार बातचीत चल रही है. संबंधित मंत्री द्वारा उन्हें आश्वासन दिया है कि इस भूमि का उपयोग किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.