उज्जैन। महिदपुर विधायक दिलीप सिंह गुर्जर, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सुबोध स्वामी, जिला अध्यक्ष राधे जयसवाल ने कमिश्नर और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद भारवा, अध्यक्ष भरत शर्मा, पेटलावद रणछोड़ त्रिवेदी पर दर्ज प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण को खत्म करने की मांग की है.
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि 8 मई को महिदपुर के गेहू खरीदी केंद्रों पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सभी गेंहू उपार्जन केंद्रों पर किसानों को निशुल्क मास्क वितरण किए गए. इस दौरान सगवाली और झुटावद खरीदी केंद्र पर किसानों ने बताया कि वे लोग चार दिन से अपने गेंहू ट्रेक्टर से लाए हुए है.
लेकिन खरीदी केंद्र पर तोल कांटे और हम्मालों की कमी के कारण किसानों गेंहू का तोल नहीं हो रहा है. किसानों की समस्याओं को देखते हुए दोनों केंद्रों के प्रभारियों से और हम्मालों से चर्चा कर किसानों को हो रही समस्याओं के लिए चर्चा की गई.
जिन्होंने आश्वासन दिया कि वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन देकर किसानों की समस्याओं को हल करवाया जाएगा और किसानों का गेंहू का तुलवाने के लिए शासन से मांग करेंगे.
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सेवा सहकारी संस्था सगवाली के सचिव घनश्याम सिंह राठौड़ ने दबाव बनाकर पुलिस थाना महिदपुर में उनके खिलाफ झूठा प्रकरण शासकीय कार्य मे बाधा और जान से मारने आदि आपराधिक धाराओं में झूठा प्रकरण दर्ज किया था.
पुलिस अधीक्षक से मांग है कि उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कर झूठा प्रकरण खत्म किया जाए.