मेष राशि
लव लाइफ के हिसाब से आज का दिन बढ़िया रहेगा. साथी रोमांस में क्रिएटिविटी लाएंगे. स्वीट विहेब आपके साथी को आर्कषित करेगा. आपके पार्टनर आज आपसे खुश रहेंगे. सिंगल किसी गलतफहमी का शिकार हो सकते हैं, इसलिए बच कर रहें.
वृषभ राशि
ऑफिस में ही लव पार्टनर मिल जाएगा. माहौल रंगीन लगेगा. लव रिलेशन में में सकून होगा. प्रेमी के साथ रोमांस के पल गुजरेंगे. आज आप ऐसे दोस्त से मिल सकते हैं, जिसके लिए आप लम्बे समय से खोज में थे. आपका परिचय इसके साथ चूंकि थोड़े समय का है, इसलिए तुरन्त निर्णय न लें.
मिथुन राशि
प्रेम जीवन में दिक्कतें रहेंगी. किसी और व्यक्ति से बातचीत अपने प्रिय को लेकर ना करें. दांपत्य जीवन खुशी से भरा रहेगा. आप अपने पार्टनर के साथ वफादार रहेंगे, उसके साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. लव लाइफ में एक दूसरे पर भरोसा बनाए रखना जरूरी है.
कर्क राशि
लव पार्टनर से किसी बात को लेकर तू-तू-मैं-मैं हो सकती है. दांपत्य जीवन जीने वालों के लिए आज का दिन थोड़ा संभलने का है क्योंकि एक दूसरे से टकराव हो सकता है. एक दूसरे के प्रति जिम्मेदारी को समझें जिससे आपका दांपत्य जीवन मजबूत होगा.
30 जनवरी का राशिफलः वृषभ राशि के जातकों के लिए खास है आज का दिन, 91% चमकेगा भाग्य
सिंह राशि
आज किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है. अपनी बात सोच-समझकर साझा करें, लेकिन अपने साथी से बात जरूर करें और उन्हें बताएं कि आप प्यार और जीवन के बारे में कैसा महसूस करते हैं. सिंह राशि के लोगों को आज प्रेम में सफलता मिल सकती है. आपकी कोई बात आपके पार्टनर को परेशान कर सकती है.
कन्या राशि
अगर आप सिंगल हैं तो उम्मीद है कि संभावित प्रेमी आपसे जुड़ेंगे और आपकी क्षमताओं की प्रशंसा करेंगे. आपकी रिलेशनशिप लाइफ सच्ची और एनर्जी से भरी होगी. अभी अतिरिक्त भावुक होना ठीक है. आप अपने दृष्टिकोण में काफी आधुनिक हैं और आज की पीढ़ी के व्यक्ति हैं. हालांकि, पारंपरिक चीजों के प्रति आपका प्रेम आज सतह पर आने की संभावना है.
तुला राशि
सिंगल्स की जिंदगी में प्यार दस्तक दे सकता है. परिवार की चल रही समस्याओं को दूर करने के लिए जीवनसाथी के साथ मिलकर भविष्य की योजना पर काम करेंगे. ससुराल पक्ष से रिश्ते सुधरेंगे. आज एक मजेदार शाम होगी. पार्टनर के साथ मूवी और डिनर का प्रोग्राम बन सकता है.
वृश्चिक राशि
आज आप उत्तेजना से भरे हैं, इसलिए विनम्रता बनाए रखिए. पति-पत्नी के सम्बन्धों में दरार आ सकती है. रिश्तों में बोझिलपन महसूस कर सकते हैं. वाणी में विनम्रता बनाएं रखें. आज कोई खास खुशखबरी मिल सकती है. लव पार्टनर के लिए अचानक नौकरी का ऑफर भी आ सकता है.
धनु राशि
आज अपने पार्टनर को कोई गिफ्ट दे सकते हैं. आपस में प्यार भरी गुफ्तगू से रोमांस को दोगुना होगा. इंटीमेसी को रूह की गहराइयों तक एंजॉय करेंगे. सिंगल के लिए भी दिन अच्छा है. आज दिल भर कर लाइफ को एंजॉय करेंगे.
30 जनवरी का पंचांगः प्रदोष व्रत में करें शिव की आराधना, जानें शुभ समय और ग्रह-नक्षत्र का हाल
मकर राशि
यदि आप शादीशुदा हैं, तो आज का दिन बहुत ही खुशनुमा होगा और अपने जीवन साथी के साथ आपके संबंधों में घनिष्ठता आएगी और संतान से प्रेम जताएंगे. यदि आप प्रेम जीवन बिता रहे हैं, तो आज अपने प्रिय से घंटो बातें करेंगे और कोई बिजनेस डील भी उनसे शेयर कर सकते हैं.
कुंभ राशि
लव लाइफ के लिए आज का दिन-रात उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. प्यार में इगो को ना आने दें, नहीं तो रिश्ते में दरार आने की संभावना है. सिंगल के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, कोई सामने से प्रपोज करेगा. आज आप अपने पार्टनर पर खर्च करेंगे.
मीन राशि
आज आपकी लव लाइफ रोमांस से भरी होगी. पार्टनर से ढेर सारा प्यार मिलने वाला है. कुंवारों के इंतजार की घड़ियां फिलहाल खत्म होती नहीं दिख रही, आप फैमिली के साथ समय बिताएंगे. रिश्तों में आई बोरियत दूर करने की कोशिश करेंगे. अपने भाषण में विनम्र रहें.