ETV Bharat / state

Lokayukt Raid : लोकायुक्त ने पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार - 10 हजार रुपए मांगी रिश्वत

उज्जैन जिले के घट्टिया में एक पटवारी को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई की. पटवारी ने फरियादी से जमीन का सीमांकन कराने के लिए रिश्वत मांगी थी. (Lokayukta arrested Patwari taking bribe) (Lokayukta raid in Ujjain Ghattiya)

Lokayukta arrested Patwari taking bribe
लोकायुक्त ने पटवारी को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 4:16 PM IST

उज्जैन। उज्जैन संभागीय लोकायुक्त टीम ने तहसील घट्टिया के एक पटवारी को होमगार्ड सैनिक से जमीन सीमांकन के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. डीएसपी लोकायुक्त सुनील कुमार तालान ने बताया कि सूचना मिली थी होमगार्ड में पदस्थ सैनिक पूरनलाल धनोतिया की पास के गांव में जमीन है. वहां के पटवारी अजीमुद्दीन कुरेशी ने उससे जमीन सीमांकन के नाम पर 10000 रिश्वत मांगी है. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वेरिफाई कर प्लानिंग की गई.

लोकायुक्त ने पटवारी को किया गिरफ्तार

10 हजार रुपए मांगी रिश्वत : इसके बाद 8000 रुपए की राशि पटवारी के घर के बाहर होम गार्ड सैनिक द्वारा देने को कहा गया. इसी दौरान पटवारी को रंगे हाथों ₹8000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया. पटवारी से पूछताछ की जा रही है. होमगार्ड सैनिक पूरन लाल धनोतिया ने कि उसकी जमीन घट्टिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निपानिया गोयल में है, जहां पर 20 अप्रैल को उसने जमीन के सीमांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन किया. इसके बाद पटवारी अजीमुद्दीन कुरेशी से उसका संपर्क हुआ और उसने जमीन के सीमांकन हेतु निवेदन किया. जिसको लेकर पटवारी द्वारा सैनिक से दो बार मे पांच - पांच हजार रु की राशि रिश्वत रूप में मांगी गई.

Horrific Road Accident In Rewa : डंपर ने बाइक को पीछे से मारी भीषण टक्कर, दो महिलाओं सहित युवक की मौके पर मौत

8 हजार में हुई थी डील : सैनिक ने बताया कि पटवारी ने ₹10000 की डिमांड की लेकिन ₹8000 में डील हुई और दो नंबर का सीमांकन करवाना था. पटवारी ने 4 से 5 दिन के अंदर राशि देने को कहा. आपको बता दें कि लोकायुक्त टीम ने यह कार्रवाई पटवारी अजीमुद्दीन कुरैशी के उज्जैन के पांच नंबर आगर नाका समीप गणेश नगर के मकान पर की है. (Lokayukta arrested Patwari taking bribe) (Lokayukta raid in Ujjain Ghattiya)

उज्जैन। उज्जैन संभागीय लोकायुक्त टीम ने तहसील घट्टिया के एक पटवारी को होमगार्ड सैनिक से जमीन सीमांकन के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. डीएसपी लोकायुक्त सुनील कुमार तालान ने बताया कि सूचना मिली थी होमगार्ड में पदस्थ सैनिक पूरनलाल धनोतिया की पास के गांव में जमीन है. वहां के पटवारी अजीमुद्दीन कुरेशी ने उससे जमीन सीमांकन के नाम पर 10000 रिश्वत मांगी है. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वेरिफाई कर प्लानिंग की गई.

लोकायुक्त ने पटवारी को किया गिरफ्तार

10 हजार रुपए मांगी रिश्वत : इसके बाद 8000 रुपए की राशि पटवारी के घर के बाहर होम गार्ड सैनिक द्वारा देने को कहा गया. इसी दौरान पटवारी को रंगे हाथों ₹8000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया. पटवारी से पूछताछ की जा रही है. होमगार्ड सैनिक पूरन लाल धनोतिया ने कि उसकी जमीन घट्टिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निपानिया गोयल में है, जहां पर 20 अप्रैल को उसने जमीन के सीमांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन किया. इसके बाद पटवारी अजीमुद्दीन कुरेशी से उसका संपर्क हुआ और उसने जमीन के सीमांकन हेतु निवेदन किया. जिसको लेकर पटवारी द्वारा सैनिक से दो बार मे पांच - पांच हजार रु की राशि रिश्वत रूप में मांगी गई.

Horrific Road Accident In Rewa : डंपर ने बाइक को पीछे से मारी भीषण टक्कर, दो महिलाओं सहित युवक की मौके पर मौत

8 हजार में हुई थी डील : सैनिक ने बताया कि पटवारी ने ₹10000 की डिमांड की लेकिन ₹8000 में डील हुई और दो नंबर का सीमांकन करवाना था. पटवारी ने 4 से 5 दिन के अंदर राशि देने को कहा. आपको बता दें कि लोकायुक्त टीम ने यह कार्रवाई पटवारी अजीमुद्दीन कुरैशी के उज्जैन के पांच नंबर आगर नाका समीप गणेश नगर के मकान पर की है. (Lokayukta arrested Patwari taking bribe) (Lokayukta raid in Ujjain Ghattiya)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.