उज्जैन। मध्यप्रदेश में 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार-प्रसार जारी है. चुनाव प्रचार के दौर में सोशल मीडिया ने भी अपनी जड़ें जमा ली हैं. सोशल मीडिया की पकड़ को देखते हुए उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए इसका सहरा ले रहे हैं. प्रत्याशियों ने इसके लिए बाकायदा आईटी सेल की मदद ली है और सोशल मीडिया के अलग-अलग अकाउंट के माध्यम से मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं.
उज्जैन-आलोट लोकसभा सीट के लिए चुनाव अंतिम चरण में 19 मई को होंगे. हालांकि प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्याशियों के पास अभी काफी वक्त है, लेकिन टिकट वितरण होते ही प्रत्याशी अब सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं के घर घर पहुंच रहे हैं. उज्जैन-आलोट संसदीय सीट से बीजेपी ने अनिल फिरोजिया के नाम की घोषणा की है. जिसके बाद से ही अनिल फिरोजिया सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं. वह फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपनी बात मतदाताओं तक पहुंचा रहे हैं.
बीजेपी के आईटी सेल के करीब 3 कार्यकर्ता सोशल मीडिया के जरिए अनिल फिरोजिया का प्रचार-प्रसार करते हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. उज्जैन में बीजेपी ने आईटी सेल का एक बड़ा ऑफिस तैयार किया है. यहां पर लगातार चलने वाली खबरों पर नजर रखी जाती है और सोशल मीडिया अकाउंट को लगातार अपडेट किया जाता है.
इधर प्रत्याशी अनिल फिरोजिया का मानना है कि आज के युग में आम लोगों तक पहुंचने का सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम है.