उज्जैन। दिल्ली में रिंकू शर्मा की हत्या के बाद जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं महिदपुर के तहसील कार्यालय में रिंकू शर्मा हत्याकांड को लेकर उज्जैन की राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. संस्था के पदाधिकारियों ने मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है.
रिंकू शर्मा की हत्या का विरोध, हिंदू संगठन ने सौंपा ज्ञापन
संस्था के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में हिंदू संगठन के पदाधिकारी रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या के बाद उनके परिवार के सदस्यों को भी जान से मारने के प्रयास किया गया है. ऐसे में पुलिस और सरकार इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रही है. करणी सेना ने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति से हत्यारों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है.