उज्जैन। विधानसभा सत्र से पहले बीजेपी ने दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर उज्जैन में आयोजित किया है. जिसमें शामिल होने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज उज्जैन पहुंचे. इस दौरान सिंधिया ने महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल मंदिर के दर्शन कर पूजा-पाठ की. सिंधिया ने कृषि कानून को लेकर भी बयान दिया.
कृषि कानून पर बोले सिंधिया
देश में सरकार के तीन कृषि कानून को लेकर हो रहे बवाल पर सिंधिया ने कहा कि मैनें अपनी विचारधारा संसद के पटल पर रखी है. किसानों के ये तीनों कानून उनके हित में हैं. राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रजातंत्र स्थापित होने के बाद किसानों को 70 साल से राजनीतिक आजादी मिली थी, लेकिन आर्थिक आजादी उन्हें नहीं मिली थी. 70 साल बाद उन बेड़ियों को तोड़कर पीएम मोदी के नेतृत्तव में कृषि के क्षेत्र में एक नई ऊर्जा और आशा की किरण किसानों को मिलेगी.
केंद्र के बजट में महाकाल मंदिर को स्वीकृत हुई राशि पर दिया धन्यावाद
केंद्र के बजट में महाकाल मंदिर को 75 करोड़ रुपए की सौगात मिलने पर सिंधिया ने कहा कि उन्होंने केंद्र से निवेदन किया था कि महाकाल मंदिर की जो पुरानी निखार थी, वह दोबारा मिलने चाहिए. जिसको लेकर 75 करोड़ रुपए की मांग की थी. जिसे पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि मंदिर में प्राचीनता हो, गर्भ गृह की सफाई और पुराने काले पत्थर की पॉलिश होकर निखार आनी चाहिए.
प्रशिक्षण वर्ग की जरूरत
प्रशिक्षण वर्ग को लेकर सिंधिया ने कहा कि हम सभी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. इस तरह के प्रशिक्षण वर्ग की जरूरत है. जिससे जनता के प्रति कार्यकर्ताओं और नेताओं की सोच बंधी रहे.
सीएम का अधिकार क्षेत्र
प्रदेश में आए दिन हो रही प्रशासनिक सर्जरी पर सिंधिया ने कहा कि यह तो जिम्मेदारी और मुख्यमंत्री का अधिकार क्षेत्र है. वे जो उचित समझेंगे वह करेंगे. इसमें किसी की सोच और टीका-टिप्पणी ठीक नहीं है.
महाकाल नगरी में बीजेपी का प्रशिक्षण वर्ग
बता दें 22 फरवरी से मध्य प्रदेश में विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है. उससे पहले बीजेपी अपना प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जा रही है. महाकाल की नगरी उज्जैन में आज 12 और 13 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है. जहां बीजेपी विधायकों को पार्टी लाइन का पाठ पढ़ाएगी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से लेकर तमाम नेता उज्जैन पहुंच रहे है.
महाकाल की नगरी में बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर आज से, निकाय चुनाव पर होगा मंथन
2 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण शिविर
2 दिनों तक चलने वाले इस बैठक के दौरान संगठन के पदाधिकारियों के साथ सभी 126 विधायक समेत निर्दलीय और सरकार को समर्थन देने वाले अन्य विधायकों को भी सरकार की छवि से लेकर आम लोगों के प्रति व्यवहार और संगठन और सत्ता के बीच समन्वय का प्रशिक्षण दिया जाएगा. आगामी नगरीय निकाय चुनावों के अलावा पंचायत नगर पालिका और 2023 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी, सत्ता और संगठन के बीच बेहतर तालमेल और आम जनता के बीच सरकार और जनप्रतिनिधियों की छवि पर फोकस कर रही है.