ETV Bharat / state

धार मॉब लिंचिंग कांड: मृतक के परिवार से मिले मंत्री जीतू पटवारी, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 7:16 PM IST

मनावर में बच्चा चोरी के शक में हुई मारपीट के दौरान एक किसान किसान की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हुए हैं. आज प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी मृतक के परिजनों से मिलने उसके गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.

minister jitu patwari
मृतक के परिवार से मिले मंत्री जीतू पटवारी

उज्जैन। धार के मनावर में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने बुधवार को 5 किसानों और उनके ड्राइवर को लाठी-पत्थरों से बुरी तरह पीटा. इसमें एक की मौत हो गई, जबकि 5 लोगों की हालत गंभीर है. जिस किसान की मौत हुई उसके घर खेल मंत्री जीतू पटवारी पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही.

मृतक के परिवार से मिले मंत्री जीतू पटवारी


मनावर में भीड़ ने किसानों की दो कारों में तोड़फोड़ की थी. मनावर के तिरला इलाके के खड़किया गांव के पास हुई इस घटना के पीड़ित उज्जैन जिले के लिंबा पिपलिया गांव के रहने वाले हैं. घटना में सांवेर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले किसान की मौत हुई है. जबकि मारपीट के दौरान एक किसान भागने में कामयाब हुआ, जिसने पूरा घटना बताई है.


पीड़ित किसान ने बताई घटना
घटना के दौरान भीड़ से जानबचाकर भागने वाले किसान को गंभीर चोटें आई हैं. उसके एक हाथ में फैक्चर है. किसान ने आरोप लगाया की इस घटनाक्रम में पुलिस मूक दर्शक बनकर घटना देखती रही. अगर पुलिस चाहती तो ये सब कुछ नहीं होता. पुलिस अगर बलपूर्वक या हवाई फायर करती तो भीड़ को तीतर-बितर किया जा सकता था, लेकिन पूरी तरह पुलिस के सामने भीड़ हम सबको मारती रही.


मृतक का किया गया अंतिम संस्कार
घटना में 5 किसानों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आज सुबह 7 बजे मृतक किसान का अंतिम संस्कार किया गया है. मतक किसान की एक डेढ़ साल की छोटी बच्ची है. इस परिवार में कमाने वाला अब कोई भी नहीं है. लिहाजा ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

उज्जैन। धार के मनावर में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने बुधवार को 5 किसानों और उनके ड्राइवर को लाठी-पत्थरों से बुरी तरह पीटा. इसमें एक की मौत हो गई, जबकि 5 लोगों की हालत गंभीर है. जिस किसान की मौत हुई उसके घर खेल मंत्री जीतू पटवारी पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही.

मृतक के परिवार से मिले मंत्री जीतू पटवारी


मनावर में भीड़ ने किसानों की दो कारों में तोड़फोड़ की थी. मनावर के तिरला इलाके के खड़किया गांव के पास हुई इस घटना के पीड़ित उज्जैन जिले के लिंबा पिपलिया गांव के रहने वाले हैं. घटना में सांवेर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले किसान की मौत हुई है. जबकि मारपीट के दौरान एक किसान भागने में कामयाब हुआ, जिसने पूरा घटना बताई है.


पीड़ित किसान ने बताई घटना
घटना के दौरान भीड़ से जानबचाकर भागने वाले किसान को गंभीर चोटें आई हैं. उसके एक हाथ में फैक्चर है. किसान ने आरोप लगाया की इस घटनाक्रम में पुलिस मूक दर्शक बनकर घटना देखती रही. अगर पुलिस चाहती तो ये सब कुछ नहीं होता. पुलिस अगर बलपूर्वक या हवाई फायर करती तो भीड़ को तीतर-बितर किया जा सकता था, लेकिन पूरी तरह पुलिस के सामने भीड़ हम सबको मारती रही.


मृतक का किया गया अंतिम संस्कार
घटना में 5 किसानों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आज सुबह 7 बजे मृतक किसान का अंतिम संस्कार किया गया है. मतक किसान की एक डेढ़ साल की छोटी बच्ची है. इस परिवार में कमाने वाला अब कोई भी नहीं है. लिहाजा ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

Intro:उज्जैन-मध्यप्रदेश के धार जिले की घटना में एक किसान की मोत हो चुकी है वही 4 किसान अभी भी अस्पताओ में इलाज करावा रहे है Body:उज्जैन के किसानो के साथ धार में हुई मॉब लीचिंग की घटना में एक किसान की मोत पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी उनके गाँव पहुचे | 24 घंटे में सभी आरोपियों को पकड़ने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये है माब ब्लिंचिंग जेसी घटना है | यह अपराध माफ़ करने योग्य नही है |



Conclusion:उज्जैन-मध्यप्रदेश के धार जिले की घटना में एक किसान की मोत हो चुकी है वही 4 किसान अभी भी अस्पताओ में इलाज करावा रहे है | और एक को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है । मनावर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है | जिस प्रकार भीड़ ने 6 लोगो को दौड़ा दौड़ा कर पिटा है जिससे गणेश पटेल की दर्दनाक मौत हो गई और 5 किसानो को गम्भीर चोट आई थी जिसके बाद एक को अस्पताल से छुट्टी देदी गयी है बाकी के 4 किसानों जिनका इलाज इंदौर के निजी अस्पताल में किया जा रहा है मारपीट के दोरान अपनी जान बचाकर जगदीश भागने में कामयाब हुआ| मारपीट में जगदीश को गम्भीर चोटे आई है एक हाथ मे फेक्चर व उनके शरीर पर गम्भीर चोट के निशान दिखाई दिए | जगदीश ने आरोप लगाया की इस घटनाक्रम में पुलिस मूक दर्शक बनकर घटना देखती रही जगदीश का कहना है की अगर पुलिस चाहती तो ये सब कुछ नही होता पुलिस अगर बलपूर्वक या हवाई फायर करती तो भीड़ को तीतर बितर किया जा सकता था लेकिन पूरी तरह पुलिस के सामने भीड़ हम सबको मारती रही ,ओर बड़ी संख्या में वहा के लोग उग्र होकर हमको लाठी व पत्थरो से मार रहे थे और पुलिस तमाशा देख रही थी | ग्राम लिम्बा पिपल्या में आक्रोश का माहौल दिखाई दिया और जगदीश के घर पर रिश्ते दर व आसपास के लोगो का जमावडा लगा हुआ था



बाइट--जगदीश शर्मा घायल

बाइट--जीतू पटवारी मंत्री


उज्जैन सावेर विधानसभा के शिवपुरा खेड़ा के रहने वाले मृतक गणेश पटेल के घर के बहार मायूसी पसरी नजर आई | प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी मृतक के घर पहूचे थे परिवार को हर सम्भव मदद देने की बात की वही आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही | आज सुबह 7 बजे मृतक गणेश का अंतिम संस्कार किया गया | मृतक गणेश परिवार का इकलौता वारिस था बड़ी मा व एक डेढ़ साल की छोटी बच्ची है इस परिवार में कमाने वाला अब कोई भी नहीं है | मृतक के पड़ोसी का कहना है की क्या कसूर था गणेश व उनके साथियों का न तो ये लुटेरे है न ही किसी प्रकार का कोई विवाद ,फिर भी वहा लोगो ने सबको मारपीट की गई है आज इस घटना में गणेश की मौत हो गई है 4 लोग अभी भी इंदौर में भर्ती है रिश्तेदार व आसपास के लोगो पुलिस के प्रति आक्रोश नजर आया और जो भी घटनाओं में शामिल है उन पर सख्त कार्यवाही की मांग की है और सरकार से मुवाज़ा देने की मांग की है और किसी भी प्रकार की राजनीति नही होना चाहिए |

बाइट -- किशोर चौधरी,नीले चेक्स की शर्त और जेकेट में मृतक गणेश का रिश्तेदार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.