उज्जैन। जिले के स्थानीय डिपो परिसर में मध्यप्रदेश शासन की जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत क्षेत्र के किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए. वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और विधायक महेश परमार ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की. वहीं उज्जैन जिले के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे और साथ ही किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र भी बांटे. कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक महेश परमार ने अपने क्षेत्र में हर संभवत कार्य करने की बात कही. इस कार्यक्रम का संचालन संजय यादव ने किया.
पटवारी ने बताया की प्रदेश सरकार ने ऋण माफी योजना का अब द्वितीय चरण शुरू कर दिया है, जिसके तहत उन किसानों का कर्ज माफ किया जिन पर 50 हजार से लेकर1 लाख तक का कर्ज है उन सभी किसानों का कर्ज माफ किया गया.
जीतू पटवारी का कहना है कि बीजेपी लगातार कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है, मैं इस मामले पर यही कहना चाहता हूं कि अगर पैसा ही सब कुछ होता तो देश में गिने-चुने लोग ही राज करते होते.