उज्जैन। महाकाल की नगरी में स्थित श्रीकृष्ण के गुरूकुल यानि ज्ञान संदीपनि आश्रम में इस त्योहार का अलौकिक नजारा हर किसी को आकर्षित करता है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दराज से आते हैं, इसी आश्रम में भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी संपूर्ण शिक्षा और ज्ञान संदीपनि ऋषि से प्राप्त की थी.
उज्जैन स्थित संदीपनि आश्रम जोकि ऋषि संदीपनि की तपस्थली है, यहीं महर्षि संदीपनि ने तपस्या की थी. लिहाजा, संदीपनि ने वेद-पुराण, शास्त्रार्थ की शिक्षा के लिए आश्रम का निर्माण करवाया था, जन्म अष्टमी पर देर रात तक संदीपनि आश्रम में आरती की जाती है, इस दिन दुनिया भर से संदीपनि आश्रम में श्रद्धालु आते हैं और कृष्ण की शिक्षा स्थली के रूप में दर्शन करते हैं. भगवान श्रीकृष्ण के साथ उनके बड़े भाई बलराम और मित्र सुदामा ने भी इसी आश्रम में संदीपनि ऋषि से शास्त्रों और वेद का ज्ञान लिया था, इसलिए संदीपनि आश्रम को श्रीकृष्ण की ज्ञान स्थली के नाम से भी जाना जाता है.