PubG और Free Fire के 5000 रुपये के टॉपअप के लिए मासूम की हत्या, पुलिस ने की अपील- बच्चों को गेम से रखें दूर - उज्जैन में पबजी
उज्जैन में गत दिवस नाबालिग बच्चे की मिली लाश को लेकर पुलिस ने रविवार को खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने pubg और free fire game के 5000 रुपये के टॉपअप के लिए वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस अभी प्रकरण में अन्य साक्ष्यों को जुटाने की कोशिश में जुटी है.
उज्जैन। जिले के नागदा तहसील से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. PUBG और FREE FIRE की लत ने 5000 रुपये के वाउचर के लेन देन में एक 17 वर्षीय मासूम की जान चली गई, जिसकी पुष्टि खुद एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने की है. हालांकि एसपी ने कहा अभी जांच जारी है. प्राथमिक जानकरी में PUBG व FREE FIRE गेम का ही विवाद है.
बालिग है आरोपी
एसपी ने कहा कि मारने वाला बालिग है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. इस दौरान अपील करते हुए एसपी ने कहा कि परिवार के बच्चों को लत से बचायें और उनका ध्यान रखें. पूरा मामला शुक्रवार देर शाम का है. शनिवार देर शाम को मीडिया के सामने पुलिस ने जानकरी दी.
गेम के टॉपअप के लिए दिया वारदात को अंजाम
एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि 17 वर्षीय बालक के गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली थी. इसके बाद शनिवार देर शाम बच्चे की लाश मिली. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने सिर्फ 5000 रुपये के पबजी और फ्री फायर गेम के टॉपअप के लिए वारदात को अंजाम दिया.
PUBG खेलने के दौरान हुई दोस्ती, जन्मदिन मनाने नाबालिग पहुंची अमृतसर
बता दें कि शुक्रवार देर शाम नागदा पुलिस को सूचना मिली कि 17 वर्षीय राजेश गुर्जरवाडिया शाम 6 बजे कराटे की क्लास के बाद से घर नहीं लौटा. इस बीच परिजनों के पास रात करीब आठ बजे बालक के ही नंबर से कॉल आया और एक लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई. फिलहाल, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य की तलाश जारी है.