उज्जैन। मंडी कर्मचारियों और व्यापारियों द्वारा मॉडल एक्ट का लगातार विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के चिमनगंज क्षेत्र स्थित अनाज मंडी में भी कर्मचारियों ने कई दिनों तक एक्ट का विरोध किया. वहीं दूसरी तरफ भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने मंडी गेट पर लगे ताले को तोड़ कर किसानों की आवक-जावक शुरू कर दी.
दरअसल मॉडल एक्ट के विरोध में कर्मचारियों और व्यापारियों द्वारा कई दिनों तक मंडी गेट पर ताले लगाकर हड़ताल की जा रही थी, जहां 5 अक्टूबर यानी सोमवार को किसान संघ के पदाधिकारियों ने गेट के ताले तोड़ दिए.
सबसे बड़ी अनाज मंडी में जारी हड़ताल के चलते किसान पिछले काफी दिनों से परेशान थे. इसी वजह से किसान संघ के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्या को दूर करने के लिए मंडी गेट पर लगे ताले को तोड़ दिया.
किसान मंडी में अन्य कृषि उपकरण और खाद्य लेने जाने में परेशान हो रहे थे. हालांकि कई बार मंडी अधिकारियों से निवेदन करने के बाद भी समस्या हल नहीं हुई, तो भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया, जिसके बाद मंडी गेट पर लगे ताले तोड़ दिए गए.
इस दौरान किसान संघ के अध्यक्ष दशरथ पंड्या, शिवचरण शर्मा सहित कई पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान किया. वहीं पुलिस भी मौका स्थल पर पहुंची, जहां कुछ देर गहमा-गहमी के बाद मामला शांत हो गया.