उज्जैन। मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित मलखम्ब खिलाड़ी योगेश मालवीय के सम्मान समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार शामिल हुए. ईटीवी भारत से खास बातचीत में इंदर सिंह परमार ने कांग्रेस पर ईवीएम को लेकर निशाना साधा. साथ ही दीपावली के बाद कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल को खोलने के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पहली से आठवीं तक के स्कूलों को खोलने की रणनीति तैयार की जा रही है.
उज्जैन 29 अगस्त को देशभर के खिलाड़ियों को केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग पुरस्कारों से नवाजा गया था, जिसमें मध्य प्रदेश के उज्जैन में रहने वाले योगेश मालवी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्हें मलखम्ब में द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजा गया. पुरस्कार मिलने के पर योगेश को मुख्यमंत्री और तमाम बड़े नेताओं ने ट्वीट कर और फोन पर बधाई संदेश दिए थे. योगेश उज्जैन के लोटी स्कूल में बच्चों को मलखम्ब का प्रशिक्षण देते हैं. लोटी स्कूल में योगेश के सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया था. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार थे. जिन्होंने योगेश का सम्मान कर आने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.
यह भी पढ़े- दिग्विजय सिंह ने EVM पर उठाए सवाल, तो बीजेपी ने कहा- कांग्रेस को हुआ हार का आभास
प्रदेश में स्कूलों को खोलने को लेकर बोले शिक्षा मंत्री
उज्जैन पहुंचे शिक्षा मंत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि अभी दीपावली बात नौवीं से बारहवीं तक के स्कूलों को खोलने की योजना तैयार कर ली गई है. वहीं पहली से आठवीं तक के स्कूलों को खोलने की रणनीति तैयार की जा रही है.
उपचुनाव में जीत ईवीएम को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
मंत्री इंदर सिंह परमार ने तीन तारीख को हुए उपचुनाव में वोटिंग बाद 10 तारीख को नेताओं के भविष्य का पिटारा खुलने के सवाल पर कांग्रेस पर साधा निशाना और कहा कि भाजपा सभी सीटों पर विजय प्राप्त करेगी और जब कांग्रेस हारती है, तो ईवीएम का रोना रोने लगती है.