उज्जैन। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की कई वारदात को अंजाम दे चुका गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों का जुलूस निकाल. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश उज्जैन के चौहान थाना क्षेत्र में स्थित बंद पड़ी सिंथेटिक फैक्ट्री में पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए कुछ बदमाश भाग निकले, जबकि कुछ बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जिनके पास से हथियार बरामद हुए है.
एसपी सचिन अतुलकर ने बताया कि शहर के दो थाना क्षेत्र चिमनगंज मंडी और माधव नगर में कुछ बदमाशों ने एक युवक पर प्राणघातक हमला कर दिया, जिसके बाद बदमाश फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत के बाद बदमाशों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया और बाकियों को भी सबक सिखाने के लिए क्षेत्र में अपराध कम करने के लिए जुलूस निकाला.