ETV Bharat / state

Ujjain News : शासकीय छात्रावास में CCTV बंद करके पीटा जाता है छात्राओं को, शिकायत SDM से - girls narrated agony to SDM

उज्जैन जिले की तराना तहसील क्षेत्र अंतर्गत शासकीय आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास में कन्याओं को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. एसडीएम ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. (CCTV turned off and beaten up girl) (In government hostel beaten girl students) (Girl students complain to SDM)

In government hostel beats girl students
सीसीटीवी बंद करके पीटा जाता है छात्राओं को
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 1:32 PM IST

उज्जैन। तराना तहसील में आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास की छात्राएं एसडीएम के पास ज्ञापन लेकर पहुंचीं. सभी ने छात्रावास की संचालक व चपरासी पर आरोप लगाया कि उन्हें खाना समय पर नहीं दिया जाता, जो सामान उनके लिए आता है वो भी उन्हें नहीं दिया जाता. CCTV कैमरा बंद कर पीटा जाता है. कुछ भी मांगने पर अपमान किया जाता है. बीमार होने पर दूर पटक दिया जाता है. मामले को एसडीएम एकता जायसवाल ने गंभीरता से लिया और बच्चों को आश्वासन दिया है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई निश्चित है. फिलहाल बच्चों को माता- पिता के पास भेजा गया है.

सीसीटीवी बंद करके पीटा जाता है छात्राओं को

छात्राओं ने सुनाई एसडीएम को व्यथा : मामला तराना तहसील के गिबरगोद गांव का है. तराना तहसील में नेताजी सुभाषचंद्र बोस नाम से आदिम जाति कल्याण विभाग का शासकीय बालिका छात्रावास है. यह कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के पीछे है. यहां रहने वाली छात्राओं ने एसडीएम को सौंपा है. इसमें लिखा कि छात्रावास में हमारे साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. प्रताड़ित किया जाता है. हर तरह से परेशान किया जा रहा है. ये असहनीय है, अमानवीय है.

Indore Crime News: अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर महिला ऑफिसर से मांगे पैसे, राज्य साइबर सेल ने किया केस दर्ज

जिम्मेदारों से पूछताछ : एसडीएम एकता जायसवाल ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. एसडीएम ने कहा कि इस मामले में जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा. जिन पर आरोप है, उनसे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल बच्चों को छात्रावास से दूर रखा गया है, उनको माता -पिता के पास पहुँचाया है. (CCTV turned off and beaten up girl) (In government hostel beats girl students) (Girl students complain to SDM)

उज्जैन। तराना तहसील में आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास की छात्राएं एसडीएम के पास ज्ञापन लेकर पहुंचीं. सभी ने छात्रावास की संचालक व चपरासी पर आरोप लगाया कि उन्हें खाना समय पर नहीं दिया जाता, जो सामान उनके लिए आता है वो भी उन्हें नहीं दिया जाता. CCTV कैमरा बंद कर पीटा जाता है. कुछ भी मांगने पर अपमान किया जाता है. बीमार होने पर दूर पटक दिया जाता है. मामले को एसडीएम एकता जायसवाल ने गंभीरता से लिया और बच्चों को आश्वासन दिया है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई निश्चित है. फिलहाल बच्चों को माता- पिता के पास भेजा गया है.

सीसीटीवी बंद करके पीटा जाता है छात्राओं को

छात्राओं ने सुनाई एसडीएम को व्यथा : मामला तराना तहसील के गिबरगोद गांव का है. तराना तहसील में नेताजी सुभाषचंद्र बोस नाम से आदिम जाति कल्याण विभाग का शासकीय बालिका छात्रावास है. यह कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के पीछे है. यहां रहने वाली छात्राओं ने एसडीएम को सौंपा है. इसमें लिखा कि छात्रावास में हमारे साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. प्रताड़ित किया जाता है. हर तरह से परेशान किया जा रहा है. ये असहनीय है, अमानवीय है.

Indore Crime News: अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर महिला ऑफिसर से मांगे पैसे, राज्य साइबर सेल ने किया केस दर्ज

जिम्मेदारों से पूछताछ : एसडीएम एकता जायसवाल ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. एसडीएम ने कहा कि इस मामले में जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा. जिन पर आरोप है, उनसे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल बच्चों को छात्रावास से दूर रखा गया है, उनको माता -पिता के पास पहुँचाया है. (CCTV turned off and beaten up girl) (In government hostel beats girl students) (Girl students complain to SDM)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.