उज्जैन। तराना तहसील में आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास की छात्राएं एसडीएम के पास ज्ञापन लेकर पहुंचीं. सभी ने छात्रावास की संचालक व चपरासी पर आरोप लगाया कि उन्हें खाना समय पर नहीं दिया जाता, जो सामान उनके लिए आता है वो भी उन्हें नहीं दिया जाता. CCTV कैमरा बंद कर पीटा जाता है. कुछ भी मांगने पर अपमान किया जाता है. बीमार होने पर दूर पटक दिया जाता है. मामले को एसडीएम एकता जायसवाल ने गंभीरता से लिया और बच्चों को आश्वासन दिया है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई निश्चित है. फिलहाल बच्चों को माता- पिता के पास भेजा गया है.
छात्राओं ने सुनाई एसडीएम को व्यथा : मामला तराना तहसील के गिबरगोद गांव का है. तराना तहसील में नेताजी सुभाषचंद्र बोस नाम से आदिम जाति कल्याण विभाग का शासकीय बालिका छात्रावास है. यह कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के पीछे है. यहां रहने वाली छात्राओं ने एसडीएम को सौंपा है. इसमें लिखा कि छात्रावास में हमारे साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. प्रताड़ित किया जाता है. हर तरह से परेशान किया जा रहा है. ये असहनीय है, अमानवीय है.
जिम्मेदारों से पूछताछ : एसडीएम एकता जायसवाल ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. एसडीएम ने कहा कि इस मामले में जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा. जिन पर आरोप है, उनसे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल बच्चों को छात्रावास से दूर रखा गया है, उनको माता -पिता के पास पहुँचाया है. (CCTV turned off and beaten up girl) (In government hostel beats girl students) (Girl students complain to SDM)