उज्जैन। प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन आज उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल की विधिवत पूजा-अर्चना की. उन्होंने बताया कि वो दर्शन के बाद कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक लेंगे.
दरअसल मंत्री बाला बच्चन सुबह 9 बजे महाकाल मंदिर पहुंचे थे उन्होंने गर्भ गृह में बाबा महाकाल का पंचामृत पूजन अभिषेक किया. इस मौके पर उनके साथ कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे. इसके बाद उन्होंने मंदिर में ही संतों से आशीर्वाद भी लिया.
उन्होंने आज होने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वो आज अपराध समीक्षाओं की और कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वहीं वायरल हुए ऑडियो को लेकर उन्होंने कहा कि वो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें वो सभी सवालों के जवाब देंगे.