उज्जैन। प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किये. साथ ही मंदिर परिसर से ही मंत्री ने पिछली सरकार पर तंज कसा. शिवराज सरकार को माफिया सरकार बताते हुए पिछले 15 सालों का माफिया राज खत्म करने की बात कही. साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश पुलिस पर विश्वास जताते हुए कहा कि सभी तरह के माफिया राज को जल्द से जल्द खत्म कर दिया जाएगा.
बाला बच्चन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार जताते हुए कहा कि महाकाल मंदिर उज्जैन से लेकर ओंकारेश्वर तक के लिए मुख्यमंत्री ने जो बीड़ा उठाया है. वह तारीफ के काबिल है, इसके लिए उनका बार-बार धन्यवाद करता हूं. मंदिर समिति में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि राजनीति करने के लिए बहुत बड़ा क्षेत्र है, वहां राजनीति की जा सकती है, लेकिन मंदिर और भगवान की आड़ में कांग्रेस कभी भी राजनीति नहीं करती और न ही भविष्य में करने वाली है.