ETV Bharat / state

ऑनलाइन नहीं अब ऑफलाइन होंगी परीक्षाएं, प्रदेश के सभी कुलपतियों के साथ जल्द बैठक करेंगे उच्च शिक्षा मंत्री - कुलपतियों के साथ जल्द बैठक करेंगे उच्च शिक्षा मंत्री

एमपी में कोरोना के कारण लगाए गए प्रतिबन्ध और नियमों में बदलाव होने जा रहा है. अब प्रदेश में सभी छात्रों की परीक्षाएं (corona impact on student exam in mp) पहले की भांति ऑफलाइन होगी. इसके लिए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि वह जल्द ही प्रदेश के सभी कुलपतियों की बैठक बुलाएंगे.

Higher Education Minister mohan yadav
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 8:13 AM IST

उज्जैन। कोरोना वायरस के बाद लगाए गए सभी प्रतिबंध शासन ने हटा लिए हैं. इसके बाद से ही विश्वविद्यालय द्वारा होने वाली विभिन्न परीक्षाओं (corona impact on student exam in mp) को लेकर भी अब स्थिति साफ होती जा रही है. गत वर्ष कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण कुछ विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन तो कुछ ने ओपन बुक पद्धति से परीक्षाओं का आयोजन कराया था. इस बार कोरोना संक्रमण कम होने के बाद शासन के उच्च शिक्षा विभाग सभी विश्वविद्यालयों (student offline examination in mp) के अंतर्गत होने वाली सेमेस्टर का वार्षिक पद्धति की परीक्षाएं ऑफलाइन परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होकर परीक्षा कराने की योजना तैयार कर रहा है.

ऑनलाइन में छात्रों को हो रही परेशानी
उज्जैन पूरे प्रदेश के विश्वविद्यालयों और उससे जुड़े कॉलेजों में एक रूप में परीक्षाओं का आयोजन हो सके. इसके लिए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने परीक्षा आयोजन को लेकर कहा कि वे जल्द ही प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति की बैठक बुला रहे. अभी तक ऑनलाइन परीक्षाएं कराने में दूरस्थ क्षेत्रों से नेटवर्क (problems in online examination) नहीं मिलने मोबाइल नहीं होने जैसी कई परेशानी सामने आती थीं. जिसको देखते हुए अब प्रदेश की सभी विश्व विद्यालय में परीक्षा ऑफ लाइन होगी.

परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा कोविड गाइडलाइन का पालन
परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन परीक्षा कराने के दौरान कोरोना वायरस नियमों (covid protocol for online examination) का पालन किया जाएगा. सभी कुलपतियों से सेमेस्टर वह वार्षिक परीक्षा की तैयारियां को लेकर चर्चा करने के साथ ही समान रूप से परीक्षा आयोजित कराने पर बात होगी. इस बार कोरोना संक्रमण का डर कम होने के बाद शासन के उच्च शिक्षा विभाग सभी विश्वविद्यालयों के अंतर्गत होने वाली सेमेस्टर का वार्षिक पद्धति की परीक्षाएं ऑफलाइन परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होकर परीक्षा कराने की योजना तैयार कर रहा है.

भोपाल में बड़ा हादसा: सीवेज में सफाई करते वक्त गड्ढे में गिरे मजदूर, इंजीनियर सहित 2 की मौत

अब हमें ऑफलाइन परीक्षा के लिए तैयार होना होगा. सभी कुलपतियों की बैठक करने वाले हैं. दूरस्थ अंचल में टेक्निकल प्रोबलम आती है. शिकायत मिल रही थी. कहीं नेटवर्क तो कंही मोबाइल और अन्य साधनों को लेकर दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है. आने वाली सभी लाइन को देखते हुए परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी.

मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री

उज्जैन। कोरोना वायरस के बाद लगाए गए सभी प्रतिबंध शासन ने हटा लिए हैं. इसके बाद से ही विश्वविद्यालय द्वारा होने वाली विभिन्न परीक्षाओं (corona impact on student exam in mp) को लेकर भी अब स्थिति साफ होती जा रही है. गत वर्ष कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण कुछ विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन तो कुछ ने ओपन बुक पद्धति से परीक्षाओं का आयोजन कराया था. इस बार कोरोना संक्रमण कम होने के बाद शासन के उच्च शिक्षा विभाग सभी विश्वविद्यालयों (student offline examination in mp) के अंतर्गत होने वाली सेमेस्टर का वार्षिक पद्धति की परीक्षाएं ऑफलाइन परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होकर परीक्षा कराने की योजना तैयार कर रहा है.

ऑनलाइन में छात्रों को हो रही परेशानी
उज्जैन पूरे प्रदेश के विश्वविद्यालयों और उससे जुड़े कॉलेजों में एक रूप में परीक्षाओं का आयोजन हो सके. इसके लिए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने परीक्षा आयोजन को लेकर कहा कि वे जल्द ही प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति की बैठक बुला रहे. अभी तक ऑनलाइन परीक्षाएं कराने में दूरस्थ क्षेत्रों से नेटवर्क (problems in online examination) नहीं मिलने मोबाइल नहीं होने जैसी कई परेशानी सामने आती थीं. जिसको देखते हुए अब प्रदेश की सभी विश्व विद्यालय में परीक्षा ऑफ लाइन होगी.

परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा कोविड गाइडलाइन का पालन
परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन परीक्षा कराने के दौरान कोरोना वायरस नियमों (covid protocol for online examination) का पालन किया जाएगा. सभी कुलपतियों से सेमेस्टर वह वार्षिक परीक्षा की तैयारियां को लेकर चर्चा करने के साथ ही समान रूप से परीक्षा आयोजित कराने पर बात होगी. इस बार कोरोना संक्रमण का डर कम होने के बाद शासन के उच्च शिक्षा विभाग सभी विश्वविद्यालयों के अंतर्गत होने वाली सेमेस्टर का वार्षिक पद्धति की परीक्षाएं ऑफलाइन परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होकर परीक्षा कराने की योजना तैयार कर रहा है.

भोपाल में बड़ा हादसा: सीवेज में सफाई करते वक्त गड्ढे में गिरे मजदूर, इंजीनियर सहित 2 की मौत

अब हमें ऑफलाइन परीक्षा के लिए तैयार होना होगा. सभी कुलपतियों की बैठक करने वाले हैं. दूरस्थ अंचल में टेक्निकल प्रोबलम आती है. शिकायत मिल रही थी. कहीं नेटवर्क तो कंही मोबाइल और अन्य साधनों को लेकर दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है. आने वाली सभी लाइन को देखते हुए परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी.

मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.