उज्जैन। उज्जैन में दिनभर उमस के बाद शाम होते अचानक मौसम बदला और करीब 6 बजे से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. जिसके बाद शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए. बारिश से मौसम में ठंडक आ गई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.
उज्जैन में दिनभर से हो रही गर्मी के बाद शाम होते-होते लोगों को तेज बारिश के बाद राहत मिली है. जिले में करीब 6 बजे से तेज बारिश का दौर शुरू हुआ. जिसके बाद महाकाल मंदिर पूरी तरह से भीगा हुआ नजर आया. वहीं शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया तो कई जगह पर तेज बारिश के कारण सड़कों पर कुछ लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ी.
बता दें कि उत्तरी उड़ीसा और दक्षिणी गुजरात के ऊपर समुद्र तल पर चक्रवाती परिसंचरण के कारण मध्यप्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार आज देर रात प्रदेश में कई जगह भारी बारीश की संभावना है, इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.