ETV Bharat / state

कुश्ती के भी दांवपेंच में माहिर हैं 72 साल के पूर्व मंत्री! पल भर में राष्ट्रीय पहलवान को चटा दी धूल

72 साल की उम्र में प्रदेश के पूर्व मंत्री पारस जैन ने कुश्ती के अपने दांवपेंच से ये साबित कर दिया है कि वो सिर्फ सियासी दांवपेंच के ही महारथी नहीं हैं, बल्कि अखाड़े में भी बड़े से बड़े पहलवान को धूल चटाने वाले दांवपेंच वो जानते हैं, जिसके दम पर वो किसी भी पहलवान को पटखनी दे सकते हैं. ऐसा उन्होंने करके भी दिखाया है.

former minister paras jain
पूर्व मंत्री पारस जैन
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 11:02 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 11:48 AM IST

उज्जैन (Ujjain)। देश भर में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की चेतावनी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (who) सहित सरकार ने भी दे दी है, पीएम ने आगामी 25 दिन अहम बताया है. आम लोगों को इससे बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं, ताकि शरीर की इम्युनिटी (Immunity Level) बढ़ाया जा सके, इसके लिए व्यायाम पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है. बाबा महाकाल की नगरी में पूर्व मंत्री (72 वर्षीय) पारस जैन (BJP MLA Paras Jain) अखाड़े में अपनी आधी उम्र से भी छोटे पहलवान को पलक झपकते ही चित करते दिखे, उनकी फुर्ती देख लोग हैरान रह गए, जब नेशनल अवार्डी को उन्होंने जमीन पर दे मारा.

अखाड़े में पूर्व मंत्री पारस जैन


इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए योगा और व्यायम करना जरूरी

कोरोना से लड़ने के लिए इम्युनिटी पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है. व्यस्त समय में से अपने शरीर का खास ध्यान रखने वाले विधायक पारस जैन रोजाना अपने घर और अखाड़े में जाकर कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए व्यायाम करके अपनी इम्युनिटी बढ़ा रहे हैं. शनिवार को हरसिद्धि क्षेत्र के पास गुरु अखाड़े में एक पहलवान की तरह कोर्ट पर नजर आए. पारस जैन ने पहले साइकिलिंग और जिम में अन्य संसाधनों से वार्मअप किया उसके बाद कोर्ट में नेशनल मेडल विजेता सचिन चौधरी के साथ दो-दो हाथ किए. अपनी आधी उम्र से भी कम उम्र के खिलाड़ी के साथ उखाड़ ,दाव, टक्कर दाव, धक्का मार, कमर तोड़, कैची, सवारी जैसे दांव लगाकर सभी को हैरान कर दिया.

paras jain doing tricks
दांवपेच लगाते पारस जैन

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस की चुटकी, कहा बिकाऊ-टिकाऊ को निपटा रहे हैं, कार्यक्रम में नहीं दिखे नरेंद्र सिंह तोमर

72 साल की उम्र में भी अखाड़े में करते हैं जोर आजमाइश

अपने जमाने में 57 किलो वर्ग में यूनिवर्सिटी चैंपियन रहे पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक पारस जैन सुबह-शाम अपने शरीर पर ध्यान देते हैं. इसके चलते आज 72 वर्ष का होने के बाद भी पारस जैन नियमित रूप से अखाड़े आते हैं. वहां दांवपेच आजमाते हैं. कभी हार जाते हैं तो कभी जीत भी जाते हैं. लेकिन उन्होंने अभ्यास नहीं छोड़ा और आज भी कोरोना से बचने के लिए दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं.

paras jain in wrestling court
दो-दो हाथ करते पारस जैन

तीसरी लहर से लड़ने के लिए फिट रहना जरुरी

विधायक पारस जैन का कहना है कि तीसरी लहर से बचने के और शरीर को स्वस्थ रखने के रोजाना 2 घंटे व्यायाम करता हूं. जिसमें साइकिल चलाना, अनुलोम विलोम, चक्की चलाना सहित अन्य व्यायाम करता हूं. व्यायाम करने से तीसरी लहर से बचा जा सकता है रोजाना वॉकिंग करें और व्यायाम करें. अखाड़े में कई बच्चों को सिखाता हूं बच्चों को सवा लाख सूर्य नमस्कार का संकल्प दिलाया जा रहा है.

उज्जैन (Ujjain)। देश भर में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की चेतावनी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (who) सहित सरकार ने भी दे दी है, पीएम ने आगामी 25 दिन अहम बताया है. आम लोगों को इससे बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं, ताकि शरीर की इम्युनिटी (Immunity Level) बढ़ाया जा सके, इसके लिए व्यायाम पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है. बाबा महाकाल की नगरी में पूर्व मंत्री (72 वर्षीय) पारस जैन (BJP MLA Paras Jain) अखाड़े में अपनी आधी उम्र से भी छोटे पहलवान को पलक झपकते ही चित करते दिखे, उनकी फुर्ती देख लोग हैरान रह गए, जब नेशनल अवार्डी को उन्होंने जमीन पर दे मारा.

अखाड़े में पूर्व मंत्री पारस जैन


इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए योगा और व्यायम करना जरूरी

कोरोना से लड़ने के लिए इम्युनिटी पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है. व्यस्त समय में से अपने शरीर का खास ध्यान रखने वाले विधायक पारस जैन रोजाना अपने घर और अखाड़े में जाकर कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए व्यायाम करके अपनी इम्युनिटी बढ़ा रहे हैं. शनिवार को हरसिद्धि क्षेत्र के पास गुरु अखाड़े में एक पहलवान की तरह कोर्ट पर नजर आए. पारस जैन ने पहले साइकिलिंग और जिम में अन्य संसाधनों से वार्मअप किया उसके बाद कोर्ट में नेशनल मेडल विजेता सचिन चौधरी के साथ दो-दो हाथ किए. अपनी आधी उम्र से भी कम उम्र के खिलाड़ी के साथ उखाड़ ,दाव, टक्कर दाव, धक्का मार, कमर तोड़, कैची, सवारी जैसे दांव लगाकर सभी को हैरान कर दिया.

paras jain doing tricks
दांवपेच लगाते पारस जैन

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस की चुटकी, कहा बिकाऊ-टिकाऊ को निपटा रहे हैं, कार्यक्रम में नहीं दिखे नरेंद्र सिंह तोमर

72 साल की उम्र में भी अखाड़े में करते हैं जोर आजमाइश

अपने जमाने में 57 किलो वर्ग में यूनिवर्सिटी चैंपियन रहे पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक पारस जैन सुबह-शाम अपने शरीर पर ध्यान देते हैं. इसके चलते आज 72 वर्ष का होने के बाद भी पारस जैन नियमित रूप से अखाड़े आते हैं. वहां दांवपेच आजमाते हैं. कभी हार जाते हैं तो कभी जीत भी जाते हैं. लेकिन उन्होंने अभ्यास नहीं छोड़ा और आज भी कोरोना से बचने के लिए दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं.

paras jain in wrestling court
दो-दो हाथ करते पारस जैन

तीसरी लहर से लड़ने के लिए फिट रहना जरुरी

विधायक पारस जैन का कहना है कि तीसरी लहर से बचने के और शरीर को स्वस्थ रखने के रोजाना 2 घंटे व्यायाम करता हूं. जिसमें साइकिल चलाना, अनुलोम विलोम, चक्की चलाना सहित अन्य व्यायाम करता हूं. व्यायाम करने से तीसरी लहर से बचा जा सकता है रोजाना वॉकिंग करें और व्यायाम करें. अखाड़े में कई बच्चों को सिखाता हूं बच्चों को सवा लाख सूर्य नमस्कार का संकल्प दिलाया जा रहा है.

Last Updated : Jul 17, 2021, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.