उज्जैन। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज बाबा महाकाल मंदिर पहुंचकर दर्शन- पूजन किया. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे के विवाह समारोह में सम्मिलित होने फडणवीस और अनुराग ठाकुर इंदौर पहुंचे हैं, जहां से उन्होंने उज्जैन पहुंचकर महाकाल के दर्शन किए.
इसी दौरान देवेंद्र फडणवीस ने महाकाल मंदिर को अलौकिक शक्ति बताते हुए कहा कि, वे भगवान महाकाल के भक्त हैं और महाकाल के दर्शन के लिए हमेशा आते रहते हैं. वहीं शिवसेना सरकार के बारे में सवाल करने पर उन्होंने किसी भी तरह की राजनीति बात करने से मना कर दिया.