बालाघाट। नक्सली प्रभावित बालाघाट जिले में एक बार फिर हलचल है. कई जगहों पर नक्सलियों ने आमद दर्ज कराई है. रूपझर थाना के सोनगुड्डा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पटेलटोला, चारघाट के जंगल क्षेत्र और लांजी थाना क्षेत्र के सुलसुली पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बकरामुण्डी के जंगल में नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ी हैं. नक्सली अपनी विचारधारा का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही लोगों में भय बढ़ाने पीएलजीए की 24वीं वर्षगांठ जोरशोर से मना रहे हैं. इस बारे में जंगल में नक्सलियों ने बैनर एवं पर्चे लगवाए हैं.
हॉक फोर्स ने पुलिस के साथ की जंगलों में सर्चिंग
बालाघाट जिले के जंगलों में बैनर और पर्चे जीआरबी डिवीजन कमेटी नक्सली संगठन द्वारा लगाए गए. इसके बाद थाना लांजी एवं रूपझर क्षेत्र में पुलिस ने बैनर-पर्चे जब्त किए हैं. पुलिस ने विभिन्न धाराओं एफआईआर दर्ज की है. इसके अलावा हॉक फोर्स भी सतर्क है. पुलिस के साथ ही हॉक फोर्स के जवान जंगलों में तलाशी अभियान चला रहे हैं. लेकिन अभी तक किसी नक्सली से फोर्स का आमना-सामना नहीं हुआ है.
पीएलजीए सप्ताह के दौरान क्या करते हैं नक्सली
गौरतलब है कि आगामी 8 दिसंबर तक नक्सली पीएलजीए सप्ताह मनाने का आह्वान कर रहे हैं. पीएलजीए यानी पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी. प्रति वर्ष नक्सलियों द्वारा 2 से 8 दिसंबर तक यह सप्ताह मनाया जाता है. इस सप्ताह के दौरान संगठन को सुचारू रूप से चलाने के साथ ही आगामी रणनीति तैयार की जाती है. इसमें नक्सलियों की भर्ती और प्रचार-प्रसार कर नक्सल विचारधारा को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाने का प्रयास किया जाता है. इस दौरान सालभर का लेखाजोखा नक्सलियों द्वारा तैयार किया जाता है.
- बालाघाट में जवानों का सर्च ऑपरेशन की कहानी, 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को ऐसे किया गिरफ्तार
- 14 लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार, 3 राज्यों की सरकार ने घोषित किया था इनाम
एनकाउंटर में मारे गए साथियों को याद करते हैं
पीएलजीए सप्ताह के दौरान एनकाउंटर में मारे गए सथियों को पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी याद करती है. बता दें कि वर्ष 2000 में नक्सलियों द्वारा पीएलजीए संगठन की स्थापना की गई थी. इस साल इसकी 24वीं वर्षगांठ नक्सली मना रहे हैं. इसमें सेंट्रल कमेटी के सदस्य और कुख्यात नक्सली शामिल होते हैं. इस दौरान नक्सली बैनर-पोस्टर लगाकर कई प्रकार की अपील करते हैं. नक्सली कई बार बंद का आह्वान भी इस दौरान करते हैं.