उज्जैन। जिले के बड़नगर तहसील के भाटपचलाना गांव में बीएसपी नेता का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक समरथ सिंह चौहान बीएसपी का रतलाम से जिलाध्यक्ष भी रह चुका है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को मिले अहम सुराग
गांव में हत्या की जानकारी लगते ही उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल, ग्रामीण एएसपी आकाश भूरिया, थाना प्रभारी संजय वर्मा और एफएसएल अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की.
एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि घटना स्थल के निरीक्षण करने पर हत्या के सुराग मिले हैं. मृतक के शरीर पर चोट के निशान है, जिससे साफ होता है कि उसके साथ मारपीट की गई है. एसपी ने बताया कि जांच टीम को मामले में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी.