उज्जैन। खाद्य विभाग की टीम ने शहर के जामा मस्जिद स्थित फल की दो फर्म का निरीक्षण किया. इस दौरान जांच में यह बात सामने आई कि पपीते को कैल्शियम कार्बाइड से पकाया जा रहा था. फूड इंस्पेक्टर के निर्देश पर एक क्विंटल से ज्यादा कैल्शियम कार्बाइड से पकाए गए पपीते को नष्ट करने की कार्रवाई की.
खाद्य अधिकारी ने बताया कि उज्जैन में स्वास्थ्य मंत्री ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की थी जिसमें यह बात सामने आई थी कि कुछ फल विक्रेता पपीते को कैल्शियम कार्बाइड की मदद लेकर अपने स्टोर रुम में पका रहे हैं, जो बहुत ही हानिकारक है और प्रतिबंधित भी.
खाद्य अधिकारी के मुताबिक विभाग को जानकारी मिली थी कि जामा मस्जिद के पास दो फर्म में कैल्शियम कार्बाइड से पपीता पकाया जा रहा है. जब विभाग ने मौके पर दबिश दी. तो वाकई फर्म में कैल्शियम कार्बाइड से पपीता पकाया जा रहा था. इसके बाद विभाग की टीम ने कैल्शियम से पकाए गए पपीतों को नष्ट करने की कार्रवाई की.
खाद्य अधिकारी ने कहा कि विभाग की ओर से इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी. रिपोर्ट आने के बाद फर्म मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.