उज्जैन। जिले के झारड़ा थाना क्षेत्र के गांव बमनई में पिता-बेटे की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद मृतक के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का आरोपी मृतक विक्रम और उसके मृतक पिता नागुलाल के साथ ही रहता था. बीती रात आरोपी ससुर का अपने दामाद से विवाद होने की वजह से योजना बनाकर दोनों को कुल्हाड़ी से वार करके मार दिया और मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने मौके पर मिले सबूतों के आधार पर आरोपी की तलाश कर उसे पकड़ लिया. वहीं आरोपी भंवर सिंह की माने तो दमाद विक्रम और उसका पिता उसकी बेटी को आए दिन परेशान करते थे और उसके साथ भी आए दिन झगड़ा करते थे, इसके बाद भंवर सिंह ने इस वारदात को अंजाम दिया.