आगर. सुसनेर मार्ग पर 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में भी दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. महुड़िया जोड़ के पास बीती रात 10.48 पर हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे का सीसीटीवी वीडियो में सामने आया है. इस भीषण दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ.
ट्रक-कार में हुई सीधी टक्कर
कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय के अनुसार, '' नलखेड़ा जा रही कार (एमपी 70 सी 0590) की सुसनेर की तरफ से आ रहे ट्रक (एमपी 17 एचएच 1820) से सीधी भिड़ंत हो गई. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. हादसे में कार चालक गोविंद पिता घीसालाल कुशवाहा (25) और नितिन पिता हीरालाल गवली (25) दोनों नलखेड़ा निवासी की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरे यात्री राजा गवली को गंभीर चोटें आईं हैं.''
जेसीबी से निकालनी पड़ी लाशें
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने जेसीबी मशीन की मदद से घायलों को बाहर निकाला. सभी को तत्काल निजी वाहन और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया, जो वीडियो में ट्रक से उतरता नजर आ रहा है. गौरतलब है कि मंगलवार को ही आगर-मालवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कृषि विज्ञान केंद्र के पास ऐसे ही एक हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जिसमें 2 गंभीर हैं. इस घटना में ट्रक और कार की भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार उड़कर खेत में जा गिरी.
यह भी पढ़ें -