ETV Bharat / state

इंदौर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख - INDORE FACTORY FIRE

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 घंटे तक लगातार पानी चलाकर दमकल विभाग ने पाया काबू.

INDORE fire news
इंदौर में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 1:44 PM IST

इंदौर: जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आगजनी की घटना सामने आई है. आग इतनी भीषण थी कि धुआं 2-3 किमी दूर से नजर आ रहा था. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग को काबू करने में जुट गईं. साथ ही नगर निगम और बाणगंगा थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रही. फिलहाल, आग के कारणों का पता नहीं चल सका है.

भारी मात्रा में रखे हुए थे केमिकल

दरअसल, मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है, जहां सावेर रोड पर एक केमिकल फैक्ट्री में सुबह 7 बजे आग लग गई. देखते-देखते पूरी फैक्ट्री भीषण आग की चपेट में आ गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में भारी मात्रा में ज्वलनशील केमिकल रखा हुआ था, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

लाखों का माल जलकर राख (ETV Bharat)

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

दमकल विभाग की टीमों ने 2-3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसमें लगभग 10-15 पानी के टैंकों की मदद ली गई. बताया जा रहा है कि यहां प्लास्टिक के दाने बनाने का काम होता था, जिस वजह से आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो गया था. गनीमत रही कि समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा आसपास मौजूद अन्य फैक्ट्रियां भी इसकी जद में आ सकती थीं.

दमकल विभाग के राम चंद्र पंडित ने कहा, " सावेर रोड पर स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में प्लास्टिक के दाने बनाने से संबंधित केमिकल रखे हुए थे, जिसमें अचानक भीषण आग लग गई. आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है. आगजनी में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है."

इंदौर: जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आगजनी की घटना सामने आई है. आग इतनी भीषण थी कि धुआं 2-3 किमी दूर से नजर आ रहा था. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग को काबू करने में जुट गईं. साथ ही नगर निगम और बाणगंगा थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रही. फिलहाल, आग के कारणों का पता नहीं चल सका है.

भारी मात्रा में रखे हुए थे केमिकल

दरअसल, मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है, जहां सावेर रोड पर एक केमिकल फैक्ट्री में सुबह 7 बजे आग लग गई. देखते-देखते पूरी फैक्ट्री भीषण आग की चपेट में आ गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में भारी मात्रा में ज्वलनशील केमिकल रखा हुआ था, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

लाखों का माल जलकर राख (ETV Bharat)

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

दमकल विभाग की टीमों ने 2-3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसमें लगभग 10-15 पानी के टैंकों की मदद ली गई. बताया जा रहा है कि यहां प्लास्टिक के दाने बनाने का काम होता था, जिस वजह से आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो गया था. गनीमत रही कि समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा आसपास मौजूद अन्य फैक्ट्रियां भी इसकी जद में आ सकती थीं.

दमकल विभाग के राम चंद्र पंडित ने कहा, " सावेर रोड पर स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में प्लास्टिक के दाने बनाने से संबंधित केमिकल रखे हुए थे, जिसमें अचानक भीषण आग लग गई. आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है. आगजनी में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.