ETV Bharat / state

महाकाल मंदिर परिसर में पुरातत्व अवशेषों की उपेक्षा, संतों की नाराजगी के बाद सुपरविजन के लिए कर्मचारी नियुक्त

उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के विस्तारीकरण के काम के दौरान कई पुरातात्विक महत्व की वस्तुएं मिल रही हैं. जिसकी उपेक्षा को लेकर संत और कांग्रेस विरोध में उतर आए, जिसके बाद कलेक्टर ने अवशेषों की देख-रेख के लिए एक व्यक्ति को नियुक्त कर दिया है, जो खुदाई के दौरान निकलने वाले अवशेषों को सुरक्षित रखवाने और संरक्षण का काम करेगा.

महाकाल मंदिर परिसर में पुरातत्व अवशेषों की उपेक्षा
महाकाल मंदिर परिसर में पुरातत्व अवशेषों की उपेक्षा
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 2:30 PM IST

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के विस्तारीकरण को लेकर हो रही खुदाई में लगातार पुरातत्व धरोहरों के निकलने का सिलसिला जारी है. ऐसे में कई धरोहर उपेक्षा का शिकार हो रही थीं जिसकी शिकायत अवधेश पुरी महाराज, दूसरे संत और जिला कांग्रेस ने मंदिर समिति को हाल ही के दिनों में की थी, कांग्रेस ने धरना भी दिया था. मंदिर के बाहर इसके बाद जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि पुरातत्व विभाग की देख-रेख में एक व्यक्ति नियुक्त किया गया है, सारा काम उनकी देख-रेख में किया जा रहा है. जिसके बाद संत अवधेश पुरी महाराज ने खुशी जताते हुए जिला प्रशासन और पुरातत्व विभाग को धन्यवाद दिया है.

महाकाल मंदिर परिसर में पुरातत्व अवशेषों की उपेक्षा
ये है पूरा मामला

खुदाई के दौरान 30 मई को महाकाल मंदिर के आगे के भाग में मिली माता की प्रतिमा और दूसरे अवशेषों की जानकारी जैसे ही संस्कृति विभाग को लगी, उन्होंने तुरंत पुरातत्व विभाग भोपाल की एक 4 सदस्यीय टीम को उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में देखने के लिए भेजा था, उज्जैन पहुंची 4 सदस्यों की टीम ने बारीकी से मंदिर के उत्तर भाग और दक्षिण भाग का निरीक्षण किया, टीम ने बताया था कि 11वीं और 12वीं शताब्दी का मंदिर नीचे दबा हुआ है, जो कि उत्तर वाले भाग में हैं, वहीं दक्षिण की ओर 4 मीटर नीचे एक दीवार मिली है, जो करीब 21 साल पुरानी हो सकती है, इसके बाद पुरातत्व के मायनों से सहेजे जाने वाली मूर्तियां, मिट्टी में दबी पड़ी थीं. वहीं जिस दीवार को अधिकारी 21 साल पुरानी बता रहे थे, उस पर मिट्टी डाल दी गई थी, जिससे नाराज सन्त और जिला कांग्रेस ने अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे लेकर कांग्रेस ने धरना भी दिया था. मंदिर के बाहर अब मंदिर समिति अध्यक्ष और जिला कलेक्टर ने पुरातत्व विभाग के एक व्यक्ति को देख-रेख के लिए नियुक्त कर दिया है.

महाकाल मंदिर परिसर में पुरातत्व अवशेषों की उपेक्षा
महाकाल मंदिर परिसर में पुरातत्व अवशेषों की उपेक्षा


प्राचीन मंदिर के मिले अवशेष
उज्जैन महाकाल वन में प्राचीन अवशेष होने की जानकारी पहले भी कई पुरातत्वविद देते रहे हैं, लेकिन बीते 1 साल से अधिक समय से महाकाल मंदिर में चल रहे विस्तारीकरण के कार्यों के लिए खोदी गई मंदिर की जमीन में प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं जो इतिहास खोल रहे हैं.

संत अवधेश पुरी महाराज ने क्या कहा ?
उज्जैन अवधेश पुरी महाराज ने कहा कि प्रशासन का धन्यवाद, अब मंदिर में आने वाले श्रद्धालु इतिहास को भी निहार सकेंगे, अवशेषों को जोड़कर मंदिर में लगाने का कार्य भी हम करने की योजना बनाएंगे , ये हमारी भारतीय संस्कृति की धरोहर हैं, इसे सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है.यहां एक शोध मंदिर बनना चाहिए जिसका भक्त दर्शन आने वाले समय में करें.

महाकाल मंदिर परिसर में पुरातत्व अवशेषों की उपेक्षा
महाकाल मंदिर परिसर में पुरातत्व अवशेषों की उपेक्षा

महाकाल मंदिर में 1000 वर्ष पुरानी मूर्ति मिलने के बाद पुरातत्व विभाग की टीम निरीक्षण करने पहुंची

कलेक्टर आशीष सिंह का बयान

खुदाई के दौरान निकलने वाले अवशेषों को लेकर पुरातत्व विभाग निगरानी रख रहा है, विभाग की निगरानी में ही खुदाई की जा रही है, खुदाई को लेकर पुरातत्व विभाग का एक व्यक्ति भी परमानेंट नियुक्त कर दिया गया है जो निकलने वाले अवशेषों को संरक्षित रखने की व्यवस्था और स्टडी करेंगे

महाकाल मंदिर परिसर में पुरातत्व अवशेषों की उपेक्षा
महाकाल मंदिर परिसर में पुरातत्व अवशेषों की उपेक्षा

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के विस्तारीकरण को लेकर हो रही खुदाई में लगातार पुरातत्व धरोहरों के निकलने का सिलसिला जारी है. ऐसे में कई धरोहर उपेक्षा का शिकार हो रही थीं जिसकी शिकायत अवधेश पुरी महाराज, दूसरे संत और जिला कांग्रेस ने मंदिर समिति को हाल ही के दिनों में की थी, कांग्रेस ने धरना भी दिया था. मंदिर के बाहर इसके बाद जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि पुरातत्व विभाग की देख-रेख में एक व्यक्ति नियुक्त किया गया है, सारा काम उनकी देख-रेख में किया जा रहा है. जिसके बाद संत अवधेश पुरी महाराज ने खुशी जताते हुए जिला प्रशासन और पुरातत्व विभाग को धन्यवाद दिया है.

महाकाल मंदिर परिसर में पुरातत्व अवशेषों की उपेक्षा
ये है पूरा मामला

खुदाई के दौरान 30 मई को महाकाल मंदिर के आगे के भाग में मिली माता की प्रतिमा और दूसरे अवशेषों की जानकारी जैसे ही संस्कृति विभाग को लगी, उन्होंने तुरंत पुरातत्व विभाग भोपाल की एक 4 सदस्यीय टीम को उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में देखने के लिए भेजा था, उज्जैन पहुंची 4 सदस्यों की टीम ने बारीकी से मंदिर के उत्तर भाग और दक्षिण भाग का निरीक्षण किया, टीम ने बताया था कि 11वीं और 12वीं शताब्दी का मंदिर नीचे दबा हुआ है, जो कि उत्तर वाले भाग में हैं, वहीं दक्षिण की ओर 4 मीटर नीचे एक दीवार मिली है, जो करीब 21 साल पुरानी हो सकती है, इसके बाद पुरातत्व के मायनों से सहेजे जाने वाली मूर्तियां, मिट्टी में दबी पड़ी थीं. वहीं जिस दीवार को अधिकारी 21 साल पुरानी बता रहे थे, उस पर मिट्टी डाल दी गई थी, जिससे नाराज सन्त और जिला कांग्रेस ने अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे लेकर कांग्रेस ने धरना भी दिया था. मंदिर के बाहर अब मंदिर समिति अध्यक्ष और जिला कलेक्टर ने पुरातत्व विभाग के एक व्यक्ति को देख-रेख के लिए नियुक्त कर दिया है.

महाकाल मंदिर परिसर में पुरातत्व अवशेषों की उपेक्षा
महाकाल मंदिर परिसर में पुरातत्व अवशेषों की उपेक्षा


प्राचीन मंदिर के मिले अवशेष
उज्जैन महाकाल वन में प्राचीन अवशेष होने की जानकारी पहले भी कई पुरातत्वविद देते रहे हैं, लेकिन बीते 1 साल से अधिक समय से महाकाल मंदिर में चल रहे विस्तारीकरण के कार्यों के लिए खोदी गई मंदिर की जमीन में प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं जो इतिहास खोल रहे हैं.

संत अवधेश पुरी महाराज ने क्या कहा ?
उज्जैन अवधेश पुरी महाराज ने कहा कि प्रशासन का धन्यवाद, अब मंदिर में आने वाले श्रद्धालु इतिहास को भी निहार सकेंगे, अवशेषों को जोड़कर मंदिर में लगाने का कार्य भी हम करने की योजना बनाएंगे , ये हमारी भारतीय संस्कृति की धरोहर हैं, इसे सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है.यहां एक शोध मंदिर बनना चाहिए जिसका भक्त दर्शन आने वाले समय में करें.

महाकाल मंदिर परिसर में पुरातत्व अवशेषों की उपेक्षा
महाकाल मंदिर परिसर में पुरातत्व अवशेषों की उपेक्षा

महाकाल मंदिर में 1000 वर्ष पुरानी मूर्ति मिलने के बाद पुरातत्व विभाग की टीम निरीक्षण करने पहुंची

कलेक्टर आशीष सिंह का बयान

खुदाई के दौरान निकलने वाले अवशेषों को लेकर पुरातत्व विभाग निगरानी रख रहा है, विभाग की निगरानी में ही खुदाई की जा रही है, खुदाई को लेकर पुरातत्व विभाग का एक व्यक्ति भी परमानेंट नियुक्त कर दिया गया है जो निकलने वाले अवशेषों को संरक्षित रखने की व्यवस्था और स्टडी करेंगे

महाकाल मंदिर परिसर में पुरातत्व अवशेषों की उपेक्षा
महाकाल मंदिर परिसर में पुरातत्व अवशेषों की उपेक्षा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.