उज्जैन। स्थानीय कलाकार भी मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़े हैं और इसके लिए एक विशेष जागरूकता गीत कंपोज किया है, साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी गाने गाकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं.
अलग-अलग गीतकार, संगीतकारों की मदद से धुन वोटिंग की अपील करते दिखाई दे रहे है. उज्जैन के कलाकार ऑडियो स्टूडियो में मतदान पर गाने की रिकॉर्डिंग करते हैं. लोकसभा चुनाव के लिए अलग-अलग प्रत्याशियों के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए गाने बनाए जा रहे हैं. इसमें म्यूजिक कंपोजर, गायक और स्टूडियों ऑनर सहित पूरा अमला मतदान के लिए गाने बनाने में लगा हुआ है.
कलाकारों का कहना है कि प्रत्याशियों और उनके विचारों और लोकसभा क्षेत्र में काम करने की प्राथमिकता क्या रहेगी, इसको लेकर गाने कंपोज किए जा रहे हैं, मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अलग-अलग गाने रिकॉर्ड किए जा रहे हैं.