उज्जैन| महाकाल मंदिर में कुत्तों के आतंक से श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं. भस्म आरती से लेकर बाबा की शयन आरती तक मंदिर परिसर में ही घूमते रहते हैं. ये आवारा कुत्ते कई बार श्रद्धालुओं को काट चुके हैं और उनको परेशान करते हैं.
बीती रात महाकाल मंदिर का नजारा ये था कि आवारा कुत्ते को पकड़ने के लिए नगर निगम की टीम सहित मंदिर के सुरक्षाकर्मी बड़ी मशक्कत कर रहे हैं. जानकारी मिली है कि कुत्ते को इसलिए पकड़ा गया क्योंकि पिछले 1 हफ्ते में 2 श्रद्धालुओं को काट चुका है. वहीं उज्जैन कलेक्टर ने भी महाकाल मंदिर से सभी आवारा कुत्तों को बाहर निकालने का आदेश दिया है.