उज्जैन। उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्रा के औचक निरीक्षण से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बर्न वार्ड में मरीजों से उनका हाल जाना. कलेक्टर ने शौचालय में बंद पड़ी लाइटों को ठीक करन के आदेश दिए और अनियमितताओं पर कार्रवाई करने की बात कही.
कलेक्टर शशांक मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बर्न वार्ड में स्टाफ नर्स की कमी है. इसके साथ ही बर्न वार्ड के शौचालय में पूरी व्यवस्थाएं नहीं थी. वहीं मेडिसन वार्ड में कॉटन और ग्लूकोज के पैकेट नीचे फर्श पर ही पड़े पाए गए और अस्पताल में हाइजीन और कुछ अनियमितताओं को लेकर भी कमियां पाई गईं. कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में पाई गई कमियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.