उज्जैन। कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए घट्टीया तहसील के ग्राम पंचायत जलवा के सरपंच भंवर लाल मुकाती और सचिव विकास रघुवंशी ने घर-घर जाकर लोगों को मास्क वितरित किए. साथ ही रोग प्रतिरोधक आयुर्वेदिक गोलियां-आर्सेनिक एल्बम-30 वितरित की. आयुष विभाग द्वारा पेम्पलेट जारी किया गया. लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के तौर-तरीकों से अवगत कराया गया.
वितरीत की गई दवाई कोरोना वायरस के खिलाफ शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा करती है. यह दवाई पांच गोलियां सुबह खाली पेट लगातार तीन दिन तक लेनी है. वहीं 5 साल तक के बच्चों को 2 या 3 गोलियां लेनी है.