उज्जैन। जिले में दो पक्षों के बीच चाकूबाजी इसलिए हुई क्योंकि एक व्यक्ति को दूसरा व्यक्ति घूर रहा था, पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि यह मामला घटिया तहसील के नजरपुर गांव का है.
थाना प्रभारी विपिन बाथम ने जानकारी देते हुए बताया कि दो युवक एक दूसरे को घूर रहे थे, तभी आरोपियों ने फरियादी दीपक के साथ गाली गालौच कर चाकू से मारपीट की. साथ ही आरोपियों ने युवक को जान से मारने की धमकी भी दी. फिलहाल पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.