उज्जैन । महाशिवरात्रि पर्व पर देवाधिदेव महादेव के दर्शन करने के लिए महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. देर रात 12 बजे से ही मंदिर के बाहर हजारों श्रद्धालु महाकाल के दर्शन के इंतजार में खड़े हैं. आज सुबह दो बजे महाकालेश्वर मंदिर के पट खुले. जिसके बाद श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया गया. अब लगातार 44 घंटे तक राजाधिराज भक्तों को दर्शन देंगे। जिनकी एक झलक पाने के लिए लाखों श्रद्धालु महाकाल में दर्शन के लिए पहुंचे. इसी के साथ कई वीआईपी भी बाबा महाकाल की भस्मारती में शामिल होने पहुंचे.
बाबा महाकाल की भस्म आरती
वहीं प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की है. जिसके तहत 2 घंटे में श्रद्धालुओं को दर्शन मिल रहे हैं. महाशिवरात्री पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु महाकाल के जयकारे लगाकर दर्शन के लिए इंतजार करते दिखाई दिए. सबसे पहले श्रद्धालुओं ने महाकालेश्वर को जल चढ़ाया. मंदिर के पुजारियों द्वारा महाकालेश्वर का विशेष पूजन-अभिषेक किया गया. दूध, दही, शहद, पंचामृत, फलों का रस सहित विभिन्न द्रव्य प्रदार्थो से महाकाल को स्नान कराया गया. विधि-विधान से महाकालेश्वर की भस्म आरती की गई. पुजारियों ने भस्म आरती के बाद महाकालेश्वर का विशेष श्रंगार किया.
बाबा महाकाल की भस्म आरती में पहुंचे वीआईपी
भस्म आरती में प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन सहित भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई वीआईपी भी शामिल हुए. ढोल-नगाडों के साथ राजाधिराज महाकालेश्वर की श्रृंगार आरती की गई. जिसके बाद आम श्रद्धालुओं के दर्शन करने का सिलसिला शुरू हो गया. वहीं मंदिर प्रशासन ने महाशिवरात्रि पर्व को लेकर विशेष तैयारियां की है. मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ ही लाखों श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था को ध्यान में रखकर इस बार प्रबंध किए है. श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए खास इंतजाम किए गए है. सुरक्षा की दृष्टि से भी पुलिस-प्रशासन ने हजारों जवानों को तैनात किया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं.