उज्जैन। जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को शहर में धारा 144 लागू होने के बावजूद 'लोकतंत्र सम्मान दिवस' मनाया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए शहर में तिरंगा यात्रा निकाली, साथ ही शहर के टावर चौक पहुंचकर बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा पर हार-फूल चढ़ाए. इस रैली में भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए, लेकिन 90 प्रतिशत से अधिक लोग बिना मास्क के रैली में शामिल थे, इसके साथ ही लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया गया.
लोकतंत्र सम्मान दिवस LIVE: पूरे प्रदेश में कांग्रेस की तिरंगा यात्रा
- कर्फ्यू के बावजूद कैसे मिली इजाजत
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए शहर में धारा 144 लागू की गई है, इसके बावजूद भी जिला प्रशासन द्वारा जिला कांग्रेस को रैली के आयोजन की इजाजत दे दी. वहीं, दूसरी ओर तराना विधानसभा से कांग्रेस विधायक महेश परमार से जब मास्क पहनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वीडियो में 1-2 प्रतिशत लोग तो बिना मास्क के दिख ही जाते हैं. आपको बता दें कि कांग्रेस प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सीएम पद से इस्तीफे देने के 1 साल पूरे होने पर राज्यभर में 'लोकतंत्र सम्मान दिवस' मना रही है.