ETV Bharat / state

जिंदादिल जिंदगी: 95% इन्फेक्टेड लंग्स से महिला ने कोरोना को दी मात, CM ने की तारीफ - रेमडेसिविर

उज्जैन जिले की 62 वर्षीय रिटायर्ड बैंक मैनेजर ने अपने हौसलें और परिवारवालों के सपोर्ट के चलते कोरोना को मात दे दी.

corona-infected-62-years-old-retired-bank-manager-became-healthy
62 साल की रिटायर्ड बैंक मैनेजर ने दी कोरोना को मात
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 11:55 AM IST

Updated : Apr 26, 2021, 12:34 PM IST

उज्जैन। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार खतरनाक साबित होती जा रही है. महज 40 प्रतिशत तक लंग्स इंफेक्शन होने वाले मरीज की भी मौत हो रही है. डॉक्टरों का कहना है कि इसमें से वो मरीज ज्यादा है, जो जल्द ही कोरोना से हार मान लेते है, लेकिन कोरोना से लड़ाई का जज्बा और परिवार वालों का स्पोर्ट मिल जाए, तो 95 प्रतिशत इंफेक्शन वाला मरीज भी कोरोना को मात दे सकता है.

जिला सहकारी बैंक की रिटायर्ड मैनेजर उषा निगम के परिवावालों को डॉक्टरों ने साफ तौर पर कह दिया था कि अब उनका बचना मुश्किल है, लेकिन परिवार और मरीज ने अंत तक हिम्मत नहीं हारी. अब 50 दिन से अधिक समय से आईसीयू में रहने और करीब 80 दिन तक लगातर ऑक्सीजन पर रहने के बाद भी आज उषा निगम स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुकी है.

ये है उस जज्बे की कहानी
जिला सहकारी बैंक की रिटायर्ड मैनेजर उषा निगम 62 साल की है, जो अपनी बहन की मौत के बाद देवास चली गई थी. तीन दिन बाद जब वह घर लौटी, तो उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. यह देखकर उनके दोनों बेटों ने माधव नगर अस्पताल में उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया, जहां 20 अक्टूबर को उषा निगम की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद 20 तारीख को ही उन्हें माधव नगर अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां 22 अक्टूबर को पहला सिटी स्कैन कराया गया, तो रिपोर्ट में लंग्स में इंफेक्शन जीरो आया, लेकिन दो दिन बाद ही यानी 24 तारीख को उनकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें माधव नगर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने रेमडेसिविर के छह इंजेक्शन लगाए, लेकिन सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद उषा निगम को 29 अक्टूबर को इंदौर के अरविंदो अस्पताल रेफर किया गया. 30 अक्टूबर को फिर से सिटी स्कैन कराया गया, तो मात्र 8 दिन में लंग्स का इंफेक्शन बढ़कर 65 प्रतिशत हो गया. उनकी हालत लगातार खराब होने लगी, लेकिन फिर भी बेटे पीपीई किट पहनकर अस्पताल में उनसे मिलने गए. रोजाना खाने-पीने की व्यवस्था की.

62 साल की रिटायर्ड बैंक मैनेजर ने दी कोरोना को मात

इसके बाद फिर उषा निगम को रेमडेसिविर के पांच इंजेक्शन का डोज लगाया गया, लेकिन इसके बावजूद भी डॉक्टरों ने कहा कि मरीज का बचना मुश्किल है. इस बीच दो बार कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद आखिरकार 12 नवम्बर को उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन सांस लेने में दिक्कत बरकार थी. 14 तारीख को सामान्य आईसीयू में शिफ्ट किया गया. इस दौरान परिवार का पूरा सपोर्ट रहा. 26 नंवबर को फिर सिटी स्कैन किया गया, तो पता चला कि लंग्स में इंफेक्शन बढ़कर 95 प्रतिशत हो गया है.

उज्जैन: कोरोना से निपटने के लिए मंत्री मोहन यादव को दी गई जिम्मेदारी

डॉ. रवि डोसी ने कहा कि मरीज के लंग्स में इंफेक्शन फैल गया है. फाइब्रोसिस डिटेक्ट हुआ है. उनका बचना मुश्किल है. इसके बाद मरीज की जिद पर दो दिसंबर को उन्हें डिस्चार्ज किया गया. ऑक्सीजन सपोर्ट पर उन्हें घर लाया गया. करीब 20 फरवरी तक उषा घर पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रही. इस बीच परिवार वालों ने मरीज का खूब हौसला बढ़ाया. फिजियोथेरेपी की मदद से उठना, बैठना और चलना शुरू करवाया. अब वह बिलकुल स्वस्थ है. अच्छी बात यह है कि अब वह अपना काम खुद कर लेती है.

40 दिन आईसीयू में रही, लेकिन परिवार के सपोर्ट और आत्मविश्वास से बची जान
डॉक्टर एचपि सोनानिया और इंदौर के डॉक्टर रवि डोसी ने मरीज को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए. इधर परिवारवालों के सपोर्ट और उषा के आत्मविश्वास ने उन्हें कोरोना संक्रमण से ठीक करा दिया.

  • 95% लंग्स इंफेक्शन के बावजूद उज्जैन की 62 वर्षीय ऊषा निगम जी ने 80 दिन ऑक्सीजन सपोर्ट और 2 महीने अस्पताल में रहकर कोरोना से जंग जीत ली। उचित चिकित्सा, परिवार का प्यार और दृढ़ इच्छा शक्ति इस जीत का आधार रही। इस नये जीवन के लिए शुभकामनाएं! ऊषा जी की जीत दूसरों के लिए प्रेरणा बनेगी।

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने किया ट्वीट

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि '95% लंग्स इंफेक्शन के बावजूद उज्जैन की 62 वर्षीय ऊषा निगम ने 80 दिन ऑक्सीजन सपोर्ट और 2 महीने अस्पताल में रहकर कोरोना से जंग जीत ली. उचित चिकित्सा, परिवार का प्यार और दृढ़ इच्छा शक्ति इस जीत का आधार रही. इस नये जीवन के लिए शुभकामनाएं! ऊषा जी की जीत दूसरों के लिए प्रेरणा बनेगी.'

उज्जैन। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार खतरनाक साबित होती जा रही है. महज 40 प्रतिशत तक लंग्स इंफेक्शन होने वाले मरीज की भी मौत हो रही है. डॉक्टरों का कहना है कि इसमें से वो मरीज ज्यादा है, जो जल्द ही कोरोना से हार मान लेते है, लेकिन कोरोना से लड़ाई का जज्बा और परिवार वालों का स्पोर्ट मिल जाए, तो 95 प्रतिशत इंफेक्शन वाला मरीज भी कोरोना को मात दे सकता है.

जिला सहकारी बैंक की रिटायर्ड मैनेजर उषा निगम के परिवावालों को डॉक्टरों ने साफ तौर पर कह दिया था कि अब उनका बचना मुश्किल है, लेकिन परिवार और मरीज ने अंत तक हिम्मत नहीं हारी. अब 50 दिन से अधिक समय से आईसीयू में रहने और करीब 80 दिन तक लगातर ऑक्सीजन पर रहने के बाद भी आज उषा निगम स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुकी है.

ये है उस जज्बे की कहानी
जिला सहकारी बैंक की रिटायर्ड मैनेजर उषा निगम 62 साल की है, जो अपनी बहन की मौत के बाद देवास चली गई थी. तीन दिन बाद जब वह घर लौटी, तो उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. यह देखकर उनके दोनों बेटों ने माधव नगर अस्पताल में उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया, जहां 20 अक्टूबर को उषा निगम की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद 20 तारीख को ही उन्हें माधव नगर अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां 22 अक्टूबर को पहला सिटी स्कैन कराया गया, तो रिपोर्ट में लंग्स में इंफेक्शन जीरो आया, लेकिन दो दिन बाद ही यानी 24 तारीख को उनकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें माधव नगर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने रेमडेसिविर के छह इंजेक्शन लगाए, लेकिन सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद उषा निगम को 29 अक्टूबर को इंदौर के अरविंदो अस्पताल रेफर किया गया. 30 अक्टूबर को फिर से सिटी स्कैन कराया गया, तो मात्र 8 दिन में लंग्स का इंफेक्शन बढ़कर 65 प्रतिशत हो गया. उनकी हालत लगातार खराब होने लगी, लेकिन फिर भी बेटे पीपीई किट पहनकर अस्पताल में उनसे मिलने गए. रोजाना खाने-पीने की व्यवस्था की.

62 साल की रिटायर्ड बैंक मैनेजर ने दी कोरोना को मात

इसके बाद फिर उषा निगम को रेमडेसिविर के पांच इंजेक्शन का डोज लगाया गया, लेकिन इसके बावजूद भी डॉक्टरों ने कहा कि मरीज का बचना मुश्किल है. इस बीच दो बार कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद आखिरकार 12 नवम्बर को उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन सांस लेने में दिक्कत बरकार थी. 14 तारीख को सामान्य आईसीयू में शिफ्ट किया गया. इस दौरान परिवार का पूरा सपोर्ट रहा. 26 नंवबर को फिर सिटी स्कैन किया गया, तो पता चला कि लंग्स में इंफेक्शन बढ़कर 95 प्रतिशत हो गया है.

उज्जैन: कोरोना से निपटने के लिए मंत्री मोहन यादव को दी गई जिम्मेदारी

डॉ. रवि डोसी ने कहा कि मरीज के लंग्स में इंफेक्शन फैल गया है. फाइब्रोसिस डिटेक्ट हुआ है. उनका बचना मुश्किल है. इसके बाद मरीज की जिद पर दो दिसंबर को उन्हें डिस्चार्ज किया गया. ऑक्सीजन सपोर्ट पर उन्हें घर लाया गया. करीब 20 फरवरी तक उषा घर पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रही. इस बीच परिवार वालों ने मरीज का खूब हौसला बढ़ाया. फिजियोथेरेपी की मदद से उठना, बैठना और चलना शुरू करवाया. अब वह बिलकुल स्वस्थ है. अच्छी बात यह है कि अब वह अपना काम खुद कर लेती है.

40 दिन आईसीयू में रही, लेकिन परिवार के सपोर्ट और आत्मविश्वास से बची जान
डॉक्टर एचपि सोनानिया और इंदौर के डॉक्टर रवि डोसी ने मरीज को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए. इधर परिवारवालों के सपोर्ट और उषा के आत्मविश्वास ने उन्हें कोरोना संक्रमण से ठीक करा दिया.

  • 95% लंग्स इंफेक्शन के बावजूद उज्जैन की 62 वर्षीय ऊषा निगम जी ने 80 दिन ऑक्सीजन सपोर्ट और 2 महीने अस्पताल में रहकर कोरोना से जंग जीत ली। उचित चिकित्सा, परिवार का प्यार और दृढ़ इच्छा शक्ति इस जीत का आधार रही। इस नये जीवन के लिए शुभकामनाएं! ऊषा जी की जीत दूसरों के लिए प्रेरणा बनेगी।

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने किया ट्वीट

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि '95% लंग्स इंफेक्शन के बावजूद उज्जैन की 62 वर्षीय ऊषा निगम ने 80 दिन ऑक्सीजन सपोर्ट और 2 महीने अस्पताल में रहकर कोरोना से जंग जीत ली. उचित चिकित्सा, परिवार का प्यार और दृढ़ इच्छा शक्ति इस जीत का आधार रही. इस नये जीवन के लिए शुभकामनाएं! ऊषा जी की जीत दूसरों के लिए प्रेरणा बनेगी.'

Last Updated : Apr 26, 2021, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.