ETV Bharat / state

Controversy In Mahakaleshwar : महाकालेश्वर मंदिर के दो पुजारियों का विवाद पहुंचा सीएम हाउस - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भेजे शिकायती पत्र

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में हमेशा नए नए विवाद सामने आते रहते हैं. पिछले दिनों महाकालेश्वर मंदिर के वरिष्ठ पुजारी महेश गुरु के साथ पुजारी प्रदीप गुरु के प्रतिनिधि द्वारा विवाद हुआ था. यह विवाद अब सीएम हाउस तक पहुंचा गया है. सीएम को लिखे गए शिकायती पत्र में मंदिर के पुजारी प्रदीप गुरु की सीएम से नजदीकियों का जिक्र किया गया है. शिकायत में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर शिवलिंग के क्षरण को रोकने के प्रयास को अनदेखा करने का आरोप लगाया गया है. (Controversy in Mahakaleshwar temple) (Controversy of two priests of Mahakaleshwar) (Mahakaleshwar Controversy reached CM House)

Controversy in Mahakaleshwar temple
महाकालेश्वर मंदिर के दो पुजारियों का विवाद पहुंचा सीएम हाउस
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 2:35 PM IST

उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भेजे शिकायती पत्र में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. प्रदीप पुजारी द्वारा सीएम के नाम का उपयोग कर मंदिर में भय का माहौल बनाने की बात पत्र में लिखी है. वरिष्ठ पुजारी महेश गुरु और प्रदीप पुजारी दोनों के बीच लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई है.

Controversy of two priests of Mahakaleshwar
महाकालेश्वर मंदिर के दो पुजारियों का विवाद पहुंचा सीएम हाउस
Controversy of two priests of Mahakaleshwar
महाकालेश्वर मंदिर के दो पुजारियों का विवाद पहुंचा सीएम हाउस

महाकाल मंदिर समिति ने संज्ञान लिया था : बीते 11 मई को वरिष्ठ पुजारी महेश गुरु और प्रदीप गुरु के बीच विवाद के बाद 3 जून को फिर भस्म आरती के दौरान विवाद की स्थिति बनी. इसके बाद महाकाल मंदिर समिति ने इस पर संज्ञान भी लिया. विवाद को देखते हुए महेश पुजारी ने सीएम हाउस को शिकायती पत्र भेजा है. सीएम को लिखे पत्र वायरल होने के बाद मंदिर में हड़कंप मचा हुआ है. वरिष्ठ महेश पुजारी ने पत्र में प्रदीप गुरु द्वारा सीएम का करीबी होने का जिक्र करते हुए मंदिर की छवि धूमिल करने और महाकाल मंदिर के पंडित पुरोहितों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

Controversy of two priests of Mahakaleshwar
महाकालेश्वर मंदिर के दो पुजारियों का विवाद पहुंचा सीएम हाउस

Uttarkashi Bus Accident: एमपी के 25 मृतकों का शव लाया गया जौलीग्रांट एयरपोर्ट, IAF के विमान से भेजा जायेगा खजुराहो

दोनों पुजारियों के अपने तर्क : ये पत्र रविवार देर रात को वायरल हो गया.अखिल विश्व पुजारी महासंघ की ओर से सीएम को लिखे गए पत्र में प्रदीप गुरु पर सिलसिलेवार आरोप लगाए गए हैं. कहा गया है कि सीएम की नजदीकियों के चलते प्रदीप गुरु पंडितों पर दबाव बनाकर अनावश्यक परेशान करते हैं. साथ ही उनकी पूजा में भी व्यवधान करते हैं. वहीं, महाकाल मंदिर के पंडित प्रदीप गुरु ने अपने पर लगे आरोप पर कहा कि मंदिर के अंदर कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया है, जिससे शिकायत का मौका मिले. कुछ लोग शिकायत कर रहे हैं. (Controversy in Mahakaleshwar temple) (Controversy of two priests of Mahakaleshwar) (Mahakaleshwar Controversy reached CM House)

उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भेजे शिकायती पत्र में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. प्रदीप पुजारी द्वारा सीएम के नाम का उपयोग कर मंदिर में भय का माहौल बनाने की बात पत्र में लिखी है. वरिष्ठ पुजारी महेश गुरु और प्रदीप पुजारी दोनों के बीच लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई है.

Controversy of two priests of Mahakaleshwar
महाकालेश्वर मंदिर के दो पुजारियों का विवाद पहुंचा सीएम हाउस
Controversy of two priests of Mahakaleshwar
महाकालेश्वर मंदिर के दो पुजारियों का विवाद पहुंचा सीएम हाउस

महाकाल मंदिर समिति ने संज्ञान लिया था : बीते 11 मई को वरिष्ठ पुजारी महेश गुरु और प्रदीप गुरु के बीच विवाद के बाद 3 जून को फिर भस्म आरती के दौरान विवाद की स्थिति बनी. इसके बाद महाकाल मंदिर समिति ने इस पर संज्ञान भी लिया. विवाद को देखते हुए महेश पुजारी ने सीएम हाउस को शिकायती पत्र भेजा है. सीएम को लिखे पत्र वायरल होने के बाद मंदिर में हड़कंप मचा हुआ है. वरिष्ठ महेश पुजारी ने पत्र में प्रदीप गुरु द्वारा सीएम का करीबी होने का जिक्र करते हुए मंदिर की छवि धूमिल करने और महाकाल मंदिर के पंडित पुरोहितों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

Controversy of two priests of Mahakaleshwar
महाकालेश्वर मंदिर के दो पुजारियों का विवाद पहुंचा सीएम हाउस

Uttarkashi Bus Accident: एमपी के 25 मृतकों का शव लाया गया जौलीग्रांट एयरपोर्ट, IAF के विमान से भेजा जायेगा खजुराहो

दोनों पुजारियों के अपने तर्क : ये पत्र रविवार देर रात को वायरल हो गया.अखिल विश्व पुजारी महासंघ की ओर से सीएम को लिखे गए पत्र में प्रदीप गुरु पर सिलसिलेवार आरोप लगाए गए हैं. कहा गया है कि सीएम की नजदीकियों के चलते प्रदीप गुरु पंडितों पर दबाव बनाकर अनावश्यक परेशान करते हैं. साथ ही उनकी पूजा में भी व्यवधान करते हैं. वहीं, महाकाल मंदिर के पंडित प्रदीप गुरु ने अपने पर लगे आरोप पर कहा कि मंदिर के अंदर कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया है, जिससे शिकायत का मौका मिले. कुछ लोग शिकायत कर रहे हैं. (Controversy in Mahakaleshwar temple) (Controversy of two priests of Mahakaleshwar) (Mahakaleshwar Controversy reached CM House)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.