उज्जैन। छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में शहीद देश के वीर जवानों को युवा कांग्रेस द्वारा बुधवार को जिले के शहीद पार्क में श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीदों की याद में कैंडल जलाए और राष्ट्र गीत भी गाया.
बीजापुर मुठभेड़ : अगवा जवान को रिहा करने के लिए नक्सलियों ने रखी ये शर्त !
- युवा कांग्रेस अध्यक्ष का गृह मंत्री अमित शाह पर तंज
जवानों को श्रद्धांजलि देने के दौरान युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भरत शंकर जोशी ने छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले और शहीद जवानों के लिए गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री ने देश के शहीदों का अपमान किया है.
- लोगों से माक्स पहनने की अपील
शहर के शहीद पार्क पर कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता श्रद्धांजलि सभा के दौरान यह भूल गए कि उज्जैन में जिस तरह कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. इस सभा में कांग्रेस कार्यकर्ता न तो मास्क पहने थे और न ही उनके द्वारा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया गया. शहर में इसी प्रकार की लापरवाहियां लोगों के जीवन को खतरें में डाल रही है और प्रशासन भी इस पर कार्रवाई कर लगातार लोगों को ओपन जेल भेज रही है. साथ ही प्रशासन द्वारा कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है.