उज्जैन। जिले के महिदपुर में फसल खरीदी को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. इसमें उन्होंने किसानों की रबी की फसल गेहूं, चना, सरसों, मसूर आदि समर्थन मूल्य पर खरीद की मांग की.
महिदपुर क्षेत्र में लघु एवं सीमांत कृषक 80% हैं, जिनके पास अपनी उपज रखने के लिए कोई सुविधा नहीं है. अभी कोरोना वायरस के चलते शासन द्वारा गेहूं खरीद का कार्य नहीं किया जा रहा है. कृषि उपज मंडी भी शासन द्वारा बंद कर दी गई.
मध्य प्रदेश शासन द्वारा अन्य जिलों में 16 अप्रैल से खरीदी के आदेश जारी हुए. लेकिन उज्जैन में गेहूं खरीदने के आदेश जारी नहीं हुए. इससे किसान अपनी उपज को लेकर चिंतित हैं. अगर समय रहते फसल खरीदी नहीं की गई तो किसानों की समस्या और बढ़ जाएंगी.