उज्जैन। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में आए दिन बदमाशों का आतंक मचा रहता है. कुछ दिन पहले प्रेम नगर में उत्पात मचाने वाले बदमाशों का पुलिस ने आज उठक बैठक लगवा कर जुलूस निकाला.
दरअसल प्रेम नगर में कुछ दिन पहले बदमाशों ने तोड़फोड़ की और दहशत फैलाने की कोशिश की थी, जिसकी शिकायत क्षेत्र के लोगों ने चिमनगंज मंडी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. साथ ही आरोपी की धरपकड़ शुरु कर दी थी. पकड़े गए आरोपियों का आज प्रेम नगर में जुलूस निकाला गया. साथ ही उनसे उठक बैठक भी लगवाई गई.