उज्जैन। नई सरकार के एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंगलवार को उज्जैन पहुँचकर महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए और विधि-विधान से पूजा-अर्चना भी की. पूजा-अर्चना में मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी थीं.
महामंडलेश्वर की आपत्ति के बाद चिंतामन गणेश स्टेशन पर उर्दू में लिखा नाम हटा
पूजन-अर्चन पंडित द्वारा विधि-विधान से संपन्न करवाया गया. महाकालेश्वर के पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने सपत्नीक भगवान ओमकारेश्वर व साक्षी गोपाल के दर्शन भी किए.
साथ ही मुख्यमंत्री ने देश और प्रदेश की जनता की रक्षा और प्रगति के लिए प्रर्थना भी किया. अपनी धर्मपत्नी के साथ इसकी कुछ तस्वीरों सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी साझा की.
नई सरकार के एक साल पूरा होने पर मध्य प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ता इसका जश्न मना रहे हैं.