उज्जैन। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की टीम ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. पूरा मामला जिले के तराना जनपद का है, जहां ईओडब्ल्यू की उज्जैन टीम (EOW ujjain team) ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी केपी सिंह के कार्यालय पर दबिश देते हुए 20 हजार की रिश्वत राशि के साथ उन्हें धर-दबोचा.
आरसीसी रोड निर्माण के बदले मांगी घूस
खबर है कि ईओडब्ल्यू को शिकायत मिली थी कि उज्जैन जिले की तराना जनपद के सीईओ द्वारा एक सरपंच से रिश्वत मांगी जा रही है. एसपी ईओडब्ल्यू उज्जैन दिलीप सोनी ने मामले को लेकर बताया कि तराना जनपद के सीईओ केपी सिंह उर्फ कोमल प्रसाद राज सिंह के खिलाफ शिकायत आई थी. जनपद की ग्राम पंचायत बेरली के सरपंच रामचंद्र धाकड़ ने शिकायत की थी कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी उनके आरसीसी रोड निर्माण के एवज में ₹20000 से अधिक की राशि की मांग कर रहे हैं.
भोपाल के रहनेवाले हैं सीईओ
इसी के तहत ईओडब्ल्यू (EOW action against corruption) ने बुधवार सुबह केपी सिंह के ऑफिस में छापा मारा और 20 हजार घूस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ और कार्रवाई दिनभर चलती रही. उल्लेखनीय है कि केपी सिंह भोपाल में लालघाटी के पास निर्मल एनक्लेव विट्ठल नगर में रहता है.