उज्जैन। माधवनगर थाना क्षेत्र में 9 सितंबर को माधवनगर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना हुई, जिसका CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, फुटेज वायरल होने के बाद जब शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर चर्चा होने लगी तो मीडिया ने शॉप संचालक मोहन आसवानी से इस बात को जानना चाहा कि कब का मामला था और बाद में पुलिस ने क्या कार्रवाई की. दुकान संचालक मोहन आस्वानि ने जब मीडिया को इस बारे में बताया तो चौकाने वाला मामला सामने आया.
दुकान संचालक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी को चार घंटे तक थाने में बिठाया गया और बिना मोबाइल लिए छोड़ दिया गया. जब वे 4 से 5 घंटे बाद अपना मोबाइल लेने थाने गये तो पुलिस वालों से पूछा कि आरोपी कहां है और मुझे मेरा मोबाइल लौटा दीजिए तो पुलिस वालों ने यह कहकर लौटा दिया कि अभी थाने में धुलाई चल रही है और आरोपी को हमने छोड़ दिया. वहीं जब संचालक ने पुलिस से मोबाइल मांगा तो पुलिस ने संचालक से एक हजार रुपये की मांग की और कहा कि उसने चोरी गए मोबाइल को कबूलने से मना कर दिया, आप एक हजार रुपये दो हम उसे वापस लाएंगे और मोबाइल की चोरी कबूल करवाएंगे.
पुलिस की लापरवाही को संचालक ने मीडिया के सामने उजागर किया तो मीडिया ने माधवनगर थाना पुलिस से संपर्क करने की खूब कोशिश की लेकिन पुलिस पूरे मामले में बचती नजर आई और सवालों के जवाब से भागती रही.