ETV Bharat / state

उज्जैन: महाकाल मंदिर पहुंची CBRI की टीम, सुरक्षा व्यवस्था सहित मंदिर ढांचे का लिया जायजा

बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकाल मंदिर में केंद्रीय भवन अनुसंधान से दो सदस्यीय जांच टीम पहुंची. जहां विशेषज्ञों ने मंदिर के ढांचे की मजबूती और गर्भ गृह में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

author img

By

Published : Sep 9, 2019, 11:47 PM IST

महाकाल मंदिर पहुंची CBRI की टीम,

उज्जैन। महाकाल मंदिर का निरीक्षण करने केंद्रीय भवन अनुसंधान (CBRI) की टीम उज्जैन पहुंची. उत्तराखंड की रुड़की से महाकाल मंदिर पहुंची दो सदस्य विशेषज्ञों की टीम ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायला लिया और गर्भ गृह सहित मंदिर के बाहरी ढांचे को देखा.

महाकाल मंदिर पहुंची CBRI की टीम,

दरअसल, महाकाल मंदिर में क्षरण का मामला उठने के बाद कई बार अलग-अलग एजेंसियों ने मंदिर में आकर निरीक्षण किया है. इससे पहले आर्क्योलोज विभाग की टीम भी आयी थी और उसके बाद सोमवार को मंदिर के स्ट्रेक्चर और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखने दो सदस्य विशेषज्ञों की टीम पहुंची.

निरीक्षण के बाद क्या बोले विशेषज्ञ
टीम में शामिल विशेषक्ष डॉ. अचल मित्तल और डॉ. सिद्धार्थ बेहरा ने मंदिर समिति के प्रशासक सुजान सिंह राव के साथ मंदिर का दौरा किया. दोनों विशेषज्ञों के अनुसार मंदिर की मजबूती की स्टडी, टेक्निकल और साईंटिफिकली मंदिर के ढांचे की को और अच्छे से देखना होगा.

मंदिर समिति की तारीफ की
निरीक्षण टीम ने मंदिर समिति की तारीफ करते हुए कहा कि गर्भ गृह में एक ही दरवाजा है. इसके बाद भी मंदिर समिति अच्छा काम कर रही है. अभी टीम दो दिन तक उज्जैन में रुककर मंदिर का पूरा जायजा लेगी और एक बार फिर हाईली मॉडल इक्यूपमेंट के साथ जांच करेगी.

उज्जैन। महाकाल मंदिर का निरीक्षण करने केंद्रीय भवन अनुसंधान (CBRI) की टीम उज्जैन पहुंची. उत्तराखंड की रुड़की से महाकाल मंदिर पहुंची दो सदस्य विशेषज्ञों की टीम ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायला लिया और गर्भ गृह सहित मंदिर के बाहरी ढांचे को देखा.

महाकाल मंदिर पहुंची CBRI की टीम,

दरअसल, महाकाल मंदिर में क्षरण का मामला उठने के बाद कई बार अलग-अलग एजेंसियों ने मंदिर में आकर निरीक्षण किया है. इससे पहले आर्क्योलोज विभाग की टीम भी आयी थी और उसके बाद सोमवार को मंदिर के स्ट्रेक्चर और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखने दो सदस्य विशेषज्ञों की टीम पहुंची.

निरीक्षण के बाद क्या बोले विशेषज्ञ
टीम में शामिल विशेषक्ष डॉ. अचल मित्तल और डॉ. सिद्धार्थ बेहरा ने मंदिर समिति के प्रशासक सुजान सिंह राव के साथ मंदिर का दौरा किया. दोनों विशेषज्ञों के अनुसार मंदिर की मजबूती की स्टडी, टेक्निकल और साईंटिफिकली मंदिर के ढांचे की को और अच्छे से देखना होगा.

मंदिर समिति की तारीफ की
निरीक्षण टीम ने मंदिर समिति की तारीफ करते हुए कहा कि गर्भ गृह में एक ही दरवाजा है. इसके बाद भी मंदिर समिति अच्छा काम कर रही है. अभी टीम दो दिन तक उज्जैन में रुककर मंदिर का पूरा जायजा लेगी और एक बार फिर हाईली मॉडल इक्यूपमेंट के साथ जांच करेगी.

Intro:उज्जैन महाकाल मंदिर मजबूती और श्र्धलुओ की सुरक्षा परखने के लिए केंद्रीय भवन अनुसन्धान (c b r i ) रुड़की से आये विशेषज्ञ


Body:उज्जैन बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकाल मंदिर का ढांचे की मजबूती देखने और गर्भ गृह में श्र्धलुओ की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने दो सदस्य विशेषज्ञों की टीम केंद्रीय भवन अनुसन्धान (c b r i )
रुड़की से उज्जैन पंहुची। दो सदस्य टीम के साथ महाकाल मंदिर के प्रशासक और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे , टीम के प्रमुख डॉ अचल मित्तल ने कुछ देर में मंदिर के बाहरी ढांचा सहित गर्भ गृह और सभा मंडप सहित कई मंदिरो को देखा जिसमे उन्होंने हैरानी जताते गर्भ गृह में श्र्धलुओ की सुरक्षा पर चिंता जताई और मंदिर प्रशासन तारीफ़।

Conclusion:उज्जैन महाकाल मंदिर में क्षरण का मामला उठने के बाद कई बार अलग अलग एजेंसीयो ने मंदिर में आकर निरीक्षण किया है इस से पहले आर्क्योलोज विभाग की टीम भी आयी थी , आज फिर महाकाल मंदिर के स्ट्रेक्चर और श्रद्धालुो की सुरक्षा को लेकर लगातार उठ रहे सवाल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने दो सदस्य विशेषज्ञों की टीम केंद्रीय भवन अनुसन्धान (c b r i ) रुड़की से उज्जैन पंहुची।
जंहा देर शाम दोनों विशेषज्ञ डॉ अचल मित्तल और डॉ सिद्दार्थ बेहेरा ने मंदिर समिति के प्रशासक सुजान सिह रावत के साथ जाकर मंदिर के बाहर के ढांचे को देखा फिर गर्भ गृह और सभा मंडप भी देखा , दोनों विशेषज्ञों के अनुसार मंदिर की मजबूती की स्टडी टेक्निकल और साईंटिफिकली मंदिर के ढाँचे की सुरक्षा सहित अन्य उपाय देखा है साथ ही गर्भ गृह के बारे में डॉ अचल गर्भ गृह में कितना लोड दिया जारहा है ये देखना होगा , गर्भ गृह में दरवाजा एक ही है जिसके कारण बड़ी मुश्किल दिखाई दे रही है उसके बावजूद भी मंदिर समिति अच्छा काम कर रही है जो श्र्धलुओ को अंदर से दर्शन करवा रही है। अभी टीम दो दिन उज्जैन में रुक कर मंदिर का पूरा जायजा लेगी और एक बार फिर हाईली मोडल इक्यूपमेंट साथ फिर से टीम आएगी और जांच करेगी। फिलहाल कल फिर से टीम जांच में जुटेगी।

बाइट ----- डॉ अचल मित्तल ( हेड स्ट्रेक्चर इंजीनिरिंग )
बाइट --- सुजान सिंह रावत ( प्रशसक महाकाल मंदिर )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.