उज्जैन। महिदपुर के पोस्ट ऑफिस (Mahidpur Post Office) में 20 लाख से ज्यादा के गबन के मामले में CBI ने छापेमारी की है. CBI टीम ने आरोपी रशीद खान के उज्जैन स्थित घर पर छापेमारी की है. उज्जैन पहुंची CBI की 4 सदस्यों वाली टीम ने रशीद के रॉयल रतन कॉलोनी स्थिति घर पर छापा मारा और दस्तावेजों की जांच की. बताया जा रहा है कि टीम यहां से कई दस्तावेज अपने साथ ले गई है.
क्या है पूरा मामला ?
- उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील के अंबेडकर चौक स्थित पोस्ट ऑफिस से जुड़ा मामला
- आरोपी रशीद खान महिदपुर पोस्ट ऑफिस में डाक सहायक अधिकारी के पद पर पदस्थ था
- आरोपी लोगों के आरडी अकाउंट में जमा करने के लिए पैसे लेता था, लेकिन जमा नहीं करता था
- कुछ लोगों ने जब अपने अकाउंट क्लोज किए, तो अकाउंट में तय राशि नहीं मिलने पर शिकायत की
- शिकायत में सामने आया की रशीद खान लोगों से पैसे लेकर अकाउंट में जमा नहीं करवाता था
- महिदपुर थाने में धोखाधड़ी की पहली FIR दर्ज की गई थी, बाद में CBI मामले की जांच करने लगी
- इस मामले में आरोपी रशीद खान पर 20 लाख 43 हजार रुपए के गबन का आरोप है
पिता की मृत्यु के बाद लगी थी अनुकंपा नियुक्ति
साल 2009 में रशीद के पिता की मृत्यु हो गई थी. पिता की मौत के बाद रशीद को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी. इस दौरान रशीद को महिदपुर में पोस्टिंग मिली. कुछ ही सालों में रशीद ने यहां लोगों से जान पहचान बढ़ाकर उनका विश्वास जीत लिया. आरोप है कि रशीद लोगों से उनके आरडी अकाउंट में जमा करवाने के लिए राशि लेता था और उसे अपने पास रख लेता था. जब इस मामले का खुलासा हुआ, तब तक आरोपी 20 लाख 43 हजार रुपए का गबन कर चुका था. इस मामले में पुलिस आरोपी रशीद खान को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
कैसे की धोखाधड़ी ?
- आरोपी को 2009 में पिता की जगह महिदपुर पोस्ट ऑफिस में अनुकंपा नियुक्ति मिली
- कुछ समय तक आरोपी ने शहर के लोगों से अपनी जान-पहचान बढ़ाई
- जब लोगों ने रशीद पर भरोसा करना शुरू किया, तो उसने कलेक्शन का काम अपने हाथ में लिया
- रशीद लोगों से आरडी कलेक्शन के पैसे लेता था लेकिन पैसे उनके अकाउंट में जमा नहीं करता था
- 2009 से लेकर 2021 तक आरोपी लोगों की मेहनत की कमाई का गबन करता रहा
- 2021 में जब कुछ लोगों ने अपने आरडी अकाउंट की जांच की तो घोटाले का खुलासा हुआ
उज्जैन : 3 करोड़ गबन करने का आरोपी बैंक कैशियर गिरफ्तार, संपत्ति कुर्क कर वसूली जाएगी रकम
बड़नगर में भी 3 करोड़ का घोटाला
उज्जैन जिले में ही पिछले 6 महीनों में घोटाले के दो और भी मामला सामने आए हैं. पहला मामला 6 जनवरी 2021 को सामने आया था. उज्जैन के टावर चौक पोस्ट ऑफिस (Ujjain Tower Chouk Post Office) के ऑडिट में 8 से 9 लाख के गबन का खुलासा हुआ था. इस मामले में सहायक कर्मचारियों पर केस दर्ज करवाया गया है.
वहीं उज्जैन जिले के ही बड़नगर में 18 जून को पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank Badnagar) में 3 करोड़ से ज्यादा का घोटाला सामने आया है. इस मामले में आरोपी ने ग्राहकों से 3 करोड़ की राशि ली, लेकिन बैंक में जमा नहीं की. 3 करोड़ के इस गबन के मामले में फिलहाल जांच जारी है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.