उज्जैन। सीबीआई के नए डायरेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने महाकाल बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. वह अपने परिवार के साथ यहां आए थे.
सीबीआई डायरेक्टर के पद पर नवनियुक्त होने के बाद पहली बार ऋषि कुमार शुक्ला ने महाकाल के दर्शन किए. वह अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे थे. यहां उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ महाकाल की पूजा-अर्चना की. इस दौरान शुक्ला ने मीडिया से दूरी बनाए रखी.
बता दें कि ऋषि कुमार शुक्ला पहले प्रदेश के डीजीपी के रूप में पदस्थ थे. केंद्र सरकार ने हाल ही में उन्हें सीबीआई डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी है.