उज्जैन। मोदी मंत्रिमंडल में कई विभागों का नए सिरे से बंटवारा किया गया है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से भी कपड़ा मंत्रालय वापस ले लिया गया है, हालांकि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय अभी भी उनके पास ही है. इस बीच उज्जैन से 75 किलोमीटर दूर नागदा के खाचरौद में ईरानी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट का मामला सामने आया है, जहां से एक सोशल मीडियो यूजर ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ स्मृति ईरानी की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की है.
आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज
बता दें कि मामले में बीजेपी नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फेसबुक पोस्ट में युवक ने बेहद आपत्तिजनक शब्दों के साथ पीएम मोदी और स्मृति ईरानी की आपत्तिजनक फोटो साझा की है.
युवक पर एफआईआर दर्ज
दरअसल, युवक ने पीएम मोदी और स्मृति ईरानी की एक एडिट की हुई तस्वीर सोशल मीडिया अपलोड की है. मामले में क्षेत्रीय ग्रामीण भाजपा नेताओं ने यूजर के खिलाफ खाचरोद थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने यूजर के खिलाफ मामला दर्ज कर, आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.बता दें कि मामले में आरोपी गोवर्धन नागर का नाम सामने आया है.