ETV Bharat / state

सरकारी जमीन को काटकर बेचने के मामले में सरपंच सचिव सहित 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज

उज्जैन के नैनावद पंचायत में जमीन को काटकर बेचने के मामले में सरपंच, सचिव सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

author img

By

Published : Mar 5, 2020, 9:34 PM IST

case has been registered against 4 people including sarpanch in ujjain
जमीन को काटकर बेचने के मामले मुकदमा दर्ज

उज्जैन। नैनावद पंचायत में फर्जीवाड़ा करने के मामले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. जमीन को काटकर बेचने के मामले में सरपंच, सचिव सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मक्सी पुलिस ने एसडीएम गोविंद दुबे के आदेश के बाद जांच की तो सरपंच सचिव और 4 लोग दोषी पाए गए. बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन की धोखाधड़ी में क्षेत्र का ये पहला ऐसा मामला है जहां इतनी बड़ी संख्या में बंदरबांट किया गया है. एसडीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में जिम्मेदार प्रतिनिधियों और शासकीय सेवकों को पद से हटाकर कार्रवाई की जाएगी.

जमीन को काटकर बेचने के मामले मुकदमा दर्ज

ये था मामला-

करीब 1 साल पहले नैनावद पंचायत में रोड किनारे की बेशकीमती सरकारी जमीन पर अवैध ढंग से भू अधिकार पत्र में जमीन आवंटन का मामला सामने आया. ग्रामीणों ने इस बात का विरोध किया. इसके बाद जांच की गयी. एसडीएम गोविंद दुबे ने पंचायत का रिकॉर्ड मंगाने के साथ ही तहसीलस्तर पर जांच की. इसमें नेनावट सरपंच, सचिव और एक अन्य पर मामला दर्ज किया. एसडीएम ने बताया कि कब्जे की सरकारी जमीन बताने के बाद गलत ढंग से स्वामित्व प्रमाण पत्र जारी हुआ. जांच में कई लोगों के सगे संबंधियों की रजिस्ट्री सामने आयी है.

उज्जैन। नैनावद पंचायत में फर्जीवाड़ा करने के मामले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. जमीन को काटकर बेचने के मामले में सरपंच, सचिव सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मक्सी पुलिस ने एसडीएम गोविंद दुबे के आदेश के बाद जांच की तो सरपंच सचिव और 4 लोग दोषी पाए गए. बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन की धोखाधड़ी में क्षेत्र का ये पहला ऐसा मामला है जहां इतनी बड़ी संख्या में बंदरबांट किया गया है. एसडीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में जिम्मेदार प्रतिनिधियों और शासकीय सेवकों को पद से हटाकर कार्रवाई की जाएगी.

जमीन को काटकर बेचने के मामले मुकदमा दर्ज

ये था मामला-

करीब 1 साल पहले नैनावद पंचायत में रोड किनारे की बेशकीमती सरकारी जमीन पर अवैध ढंग से भू अधिकार पत्र में जमीन आवंटन का मामला सामने आया. ग्रामीणों ने इस बात का विरोध किया. इसके बाद जांच की गयी. एसडीएम गोविंद दुबे ने पंचायत का रिकॉर्ड मंगाने के साथ ही तहसीलस्तर पर जांच की. इसमें नेनावट सरपंच, सचिव और एक अन्य पर मामला दर्ज किया. एसडीएम ने बताया कि कब्जे की सरकारी जमीन बताने के बाद गलत ढंग से स्वामित्व प्रमाण पत्र जारी हुआ. जांच में कई लोगों के सगे संबंधियों की रजिस्ट्री सामने आयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.